मिजोरम में कोविड-19 के 249 नए मामले |

मिजोरम में कोविड-19 के 249 नए मामले

मिजोरम में कोविड-19 के 249 नए मामले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : October 18, 2021/1:08 pm IST

आइजोल, 18 अक्टूबर (भाषा) मिजोरम में सोमवार को कोविड-19 के 249 नए मामले सामने आए हैं, जो कि पिछले दो महीनों में सबसे कम है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,12,84 हो गई। वहीं तीन और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 386 हो गई।

रविवार को राज्य में 948 मामले और इससे एक दिन पहले 932 मामले सामने आए थे। अधिकारी के अनुसार, सामान्य तौर पर सोमवार को कम मामले सामने आते हैं क्योंकि रविवार को जोरम मेडिकल कॉलेज (जेडएमसी) की आरटी-पीसीआर प्रयोगशाला समेत अन्य जांच केंद्र बंद रहते हैं।

हालांकि, मिजोरम में पिछले चार दिनों से संक्रमण के मामले 1,000 से नीचे आ रहे हैं, जो कि प्रशासन और लोगों के लिए कुछ राहत की बात है। राज्य में अब तक 1,00,829 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। नए संक्रमित मरीजों में 58 बच्चे हैं।

राज्य के एकीकृत बीमारी निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) के अनुसार, अब तक 12.22 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच हो चुकी है। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर लालजवामी ने बताया कि 16 अक्टूबर तक टीके की 11.8 लाख खुराक दी गई है।

भाषा स्नेहा मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)