Prayagraj Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ स्नान पर्व से पहले 25 लाख लोगों ने लगाई गंगा में डुबकी.. कल से शुरू हो रहा आस्था का सबसे बड़ा पर्व, देखें शाही स्नान की महत्वपूर्ण तिथियां
Prayagraj Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ स्नान पर्व से पहले 25 लाख लोगों ने लगाई गंगा में डुबकी.. कल से शुरू हो रहा आस्था का सबसे बड़ा पर्व |
Maha Kumbh 2025 | Source : AI
प्रयागराज। Prayagraj Maha Kumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का काउंटडाउन शुरु हो चुका है। कल यानि 13 जनवरी से हिंदुओं के आस्था का सबसे बड़ा पर्व महाकुंभ शुरू हो जाएगा। कल से शुरू होने वाले इस धार्मिक मेले की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। महाकुंभ को सबके लिए सुरक्षित, सुगम, आनंददायक और यादगार बनाने के लिए तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं महाकुम्भ के स्नान पर्व से दो दिन पहले ही शनिवार को करीब 25 लाख लोगों ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
महाकुंभ से पहले 25 लाख लोगों ने लगाई डुबकी
सुबह घने कोहरे के बावजूद सुबह से ही श्रद्धालुओं का हुजूम मेला क्षेत्र की तरफ जाता दिखा। महाकुम्भ का स्नान 13 जनवरी से शुरू हो रहा है और अगला स्नान पर्व 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर है। सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक, करीब 25 लाख लोगों ने शनिवार को गंगा और संगम में डुबकी लगाई। पूरे मेला क्षेत्र में एआई सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने से स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सही संख्या का पता लगाना आसान है। पिछले कुम्भ (2019) में पूरी मेला अवधि में 25 करोड़ लोगों ने गंगा और संगम में स्नान किया था और सरकार को महाकुम्भ में यह आंकड़ा 45 करोड़ को पार कर जाने की संभावना है।
शाही स्नान की महत्वपूर्ण तिथियां
14 जनवरी – मकर संक्रांति
29 जनवरी – मौनी अमावस्या
3 फरवरी – बसंत पंचमी
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



