भारत में कोविड-19 के 26 नये मामले सामने आए

भारत में कोविड-19 के 26 नये मामले सामने आए

भारत में कोविड-19 के 26 नये मामले सामने आए
Modified Date: September 19, 2023 / 03:43 pm IST
Published Date: September 19, 2023 3:43 pm IST

नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) भारत में एक दिन में कोविड-19 के 26 नये मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 520 हो गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या 5,32,030 है।

आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,49,98,243 हो गई है।

 ⁠

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,65,693 हो गई है।

आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण को मात देने वालों की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

भाषा साजन नरेश

नरेश


लेखक के बारे में