आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 264, ओडिशा में 288 नए मामले |

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 264, ओडिशा में 288 नए मामले

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 264, ओडिशा में 288 नए मामले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : November 24, 2021/5:34 pm IST

अमरावती / भुवनेश्वर, 24 नवंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 264 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 20,71,831 हो गई। इसके अलावा एक रोगी की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 14,430 तक पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार राज्य में 247 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 20,55,226 तक पहुंच गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,175 है।

वहीं, ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 288 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 10,47,674 तक पहुंच गई है। नए मरीजों में से 53 मरीज शून्य से 18 साल की उम्र के हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि तीन और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 8,399 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,221 है। 10.37 लाख लोग अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में अब तक कुल 2.34 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है। कोविड-19 रोधी टीकों की 2.74 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

इस बीच, संबलपुर में एक स्वास्थ्य संस्थान एवं अस्पताल ‘विमसार’ में एमबीबीएस के कम से कम 34 छात्र बीते कुछ दिन में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को ‘विमसार’ से से 22 मामले सामने आए, लेकिन बाद में संक्रमितों की कुल संख्या 34 पाई गई।

भाषा

जोहेब मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)