दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 272 नये मामले सामने आये, एक मरीज की मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 272 नये मामले सामने आये, एक मरीज की मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 272 नये मामले सामने आये, एक मरीज की मौत
Modified Date: May 3, 2023 / 10:41 pm IST
Published Date: May 3, 2023 10:41 pm IST

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 272 नये मामले सामने आये जबकि एक और व्यक्ति की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी है।

विभाग के अनुसार संक्रमण दर 8.39 प्रतिशत रही। नगर में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,971 हैं जिनमें से 1,532 मरीज घरों में पृथकवास में हैं।

विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में बताया गया है कि नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 20,39,542 और मृतक संख्या 26,634 हो गई।

 ⁠

राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण से मंगलवार को भी एक मरीज की मौत हुई थी जबकि 289 मामले सामने आये थे और संक्रमण दर 9.74 प्रतिशत रही थी।

भाषा

देवेंद्र अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में