किसान आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ 276 मुकदमे दर्ज किए गए, अधिकतर वापस लिए जाएंगे:खट्टर
किसान आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ 276 मुकदमे दर्ज किए गए, अधिकतर वापस लिए जाएंगे:खट्टर
चंडीगढ़, 22 दिसंबर (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ साल भर चले आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ राज्य में 276 मुकदमे दर्ज किए गए और गंभीर अपराधों को छोड़कर अधिकतर को वापस लिए जाने की प्रक्रिया जारी है।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
आंदोलन के दौरान किसानों के खिलाफ राज्य में दर्ज मुकदमों से जुड़े सवाल के जवाब में खट्टर ने विधानसभा में कहा कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आंदोलन के दौरान 276 मुकदमे दर्ज किए गए।
उन्होंने कहा कि इनमें से चार मुकदमे गंभीर अपराध के तहत दर्ज हैं। बाकी बचे 272 मुकदमों में से 178 में आरोपपत्र तैयार किया जा रहा है जबकि 57 मामलों में प्रगति नहीं हुई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बलात्कार और हत्या जैसे गंभीर अपराधों को छोड़कर किसानों के खिलाफ दर्ज सभी मुकदमों को वापस लेगी।
भाषा शफीक प्रशांत
प्रशांत

Facebook



