तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 29 नये मामले सामने आये

तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 29 नये मामले सामने आये

तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 29 नये मामले सामने आये
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: May 22, 2022 8:43 pm IST

हैदराबाद, 22 मई (भाषा) तेलंगाना में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 29 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,92,871 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

बुलेटिन के अनुसार दिन के दौरान महामारी से मौत का कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया जिससे मृतकों की संख्या 4,111 पर बनी हुई है।

इसके अनुसार हैदराबाद में सबसे अधिक 24 मामले दर्ज किये गये। रविवार को संक्रमण से 39 लोग स्वस्थ हुए जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,88,363 हो गई है।

 ⁠

बुलेटिन के अनुसार राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 397 हैं। राज्य में संक्रमण से मृत्यु दर 0.51 प्रतिशत और स्वस्थ होने की दर 99.43 प्रतिशत है।

भाषा देवेंद्र नरेश

नरेश


लेखक के बारे में