पंचायत चुनावों के द्वितीय चरण के लिए 16 जिलों में 29347 नामांकन

पंचायत चुनावों के द्वितीय चरण के लिए 16 जिलों में 29347 नामांकन

पंचायत चुनावों के द्वितीय चरण के लिए 16 जिलों में 29347 नामांकन
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: April 30, 2022 12:48 am IST

रांची, 29 अप्रैल (भाषा) झारखंड में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए 16 जिलों में कुल 29,347 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे हैं जिसके लिए 19 मई को मतदान कराया जायेगा। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में पहले चरण के लिए 21 जिलों में कुल 39,513 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था जिसके लिए मतदान 14 मई को निर्धारित है।

उन्होंने बताया कि दोनों चरणों को मिलाकर राज्य में पंचायत चुनावों के लिए अब तक कुल 68 हजार 860 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही पहले और दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गयी और अब तीसरे चरण के लिए नामांकन का कार्य जोरों से चल रहा है तथा आज से चौथे चरण के लिए भी नामांकन शुरू हो गया।

भाषा इन्दु

रंजन

रंजन


लेखक के बारे में