जम्मू कश्मीर: पुलवामा के त्राल में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया

जम्मू कश्मीर: पुलवामा के त्राल में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया

  •  
  • Publish Date - July 15, 2017 / 06:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

 

जम्मू कश्मीर में पुलवामा के त्राल में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. रविवार सुबह से सुरक्षाबलों ने आतंकियों की घेराबंदी कर रखी थी और मुठभेड़ चल रही थी. इलाके में अभी तीन और आतंकियों के छुपे होने की खबर है, सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.सुरक्षाबलों से मिली जानकारी के मुताबिक, इलाके में तीन से चार आतंकियों के छुपे होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया था. तलाशी अभियान के दौरान दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई थी, जिसमें तीन आतंकियों को मार गिराया गया. आतंकियों से अभी भी सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी है.