राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होंगे छत्तीसगढ़ के 300 BJP नेता, CM साय समेत सभी मंत्री, विधायक, सांसद दिल्ली रवाना
BJP national convention in Delhi:
vishnudeo sai in delhi
BJP national convention in Delhi: रायपुर। भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन कल से राष्टीय राजधानी दिल्ली में शुरू हो रहा है । इस अधिवेशन में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव , विजय शर्मा , प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव सहित भारतीय जनता पार्टी के मंत्री, सांसद , विधायक प्रदेश पदाधिकारी शाम को दिल्ली रवाना हो गए हैं ।
इस अधिवेशन में छत्तीसगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के 300 से अधिक नेताओं कार्यकर्ता शामिल होंगे । दो दिन तक चलने वाले इस राष्ट्रीय अधिवेशन में पुराने अधिवेशन में दिए गए निर्देश और टास्क की समीक्षा की जाएगी । वहीं लोकसभा चुनाव को देखते हुए नई कार्य योजना तैयार की जाएगी । लोकसभा चुनाव के पहले होने वाले दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा , गृह मंत्री अमित शाह के अलावा जनता पार्टी के कई राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे । पूरे देश के भारतीय जनता पार्टी के नेता, मंत्री , विधायक इस अधिवेशन में हिस्सा लेंगे ।
वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन की पूर्व संध्या पर आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया है।

Facebook



