300 आतंकी ढेर हुए, हां या नहीं? सरकार सेना का राजनीतिकरण करना बंद करे : नवजोत सिंह सिद्धू

300 आतंकी ढेर हुए, हां या नहीं? सरकार सेना का राजनीतिकरण करना बंद करे : नवजोत सिंह सिद्धू

300 आतंकी ढेर हुए, हां या नहीं? सरकार सेना का राजनीतिकरण करना बंद करे : नवजोत सिंह सिद्धू
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: March 4, 2019 9:52 am IST

नई दिल्ली| भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में किए गए एयर स्ट्राइक पर उठे रहे सवालों का सिलसिला थमने के नाम नहीं ले रहा, एक ओर जहां विपक्ष के कुछ नेता सरकार के सबूत की मांग कर रहे हैं। वहीं, सत्ता पक्ष का कहना है कि विपक्षी नेता पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं।

इसी कड़ी में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर सवाल करते हुए सरकार से सीधे पूछा है कि ‘300 आतंकी ढेर हुए, हां या नहीं? सिद्धू ने आगे कहा है कि सरकार ‘सेना का राजनीतिकरण करना बंद करे। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने केंद्रीय मंत्री एसएस अहलूवालिया के बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘एयर स्ट्राइक का मकसद संदेश देना था, मारना नहीं, पर सवाल किया कि क्या आतंकियों को मारने गए थे या पेड़ उखाड़ने? क्या यह चुनावी हथकंडा था?

इतना ही एयर स्ट्राइक पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सवाल उठाए हैं, उन्होंने कल भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बयान जिसमें उन्होंने एयर स्ट्राइक में 250 आतंकियों के मारे जाने की बात कही थी, पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या अमित शाह के मुताबिक़ सेना झूठ बोल रही है? सेना ने साफ़ साफ़ कहा है कि कोई मरा या नहीं मरा या कितने मरे, ये नहीं कहा जा सकता। अपने चुनावी फ़ायदे के लिए क्या अमित शाह और भाजपा सेना को झूठा बोल रहे हैं? देश को सेना पर भरोसा है। क्या अमित शाह और भाजपा को सेना पर भरोसा नहीं?

 


लेखक के बारे में