पंजाब में सरकार बनने पर 300 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे : केजरीवाल

पंजाब में सरकार बनने पर 300 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे : केजरीवाल

पंजाब में सरकार बनने पर 300 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे : केजरीवाल
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: June 29, 2021 9:20 am IST

चंडीगढ़, 29 जून (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनने पर प्रत्येक घर को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का मंगलवार को वादा किया। पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

आप के नेता ने उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर पंजाब में चौबीसों घंटे बिजली देने और लंबित बिजली बिलों को माफ करने का भी वादा किया।

उन्होंने यहां मीडिया को संबोधित करते हुए ये घोषणाएं की। केजरीवाल ने कहा कि बिजली उत्पादक राज्य होने के बावजूद पंजाब में बिजली देश में ‘‘सबसे महंगी’’ है। उन्होंने कहा, ‘‘हम दिल्ली में बिजली का उत्पादन नहीं करते हैं। हम इसे दूसरे राज्यों से खरीदते हैं और इसके बावजूद हमारे पास राष्ट्रीय राजधानी में लगभग सबसे सस्ती दरों पर बिजली है।’’

 ⁠

आप की पंजाब इकाई के अध्यक्ष भगवंत मान, पार्टी के पंजाब मामलों के प्रभारी जरनैल सिंह, सह प्रभारी राघव चड्ढा, विधायक हरपाल सिंह चीमा आदि भी इस मौके पर उपस्थित थे।

भाषा

देवेंद्र मनीषा

मनीषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में