हनुमान जी की 300 साल पु​रानी मुर्ति चोरों के पास से बरामद, 3 साल पहले हुई थी चोरी

भगवान हनुमान की 300 साल पुरानी प्रतिमा चुराने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार करके इस प्रतिमा को बरामद कर लिया 300 Year Old Hanuman Statue

  •  
  • Publish Date - December 25, 2022 / 09:08 AM IST,
    Updated On - December 25, 2022 / 10:16 AM IST

चेन्नई:  300 Year Old Hanuman Statue तमिलनाडु में भगवान हनुमान की 300 साल पुरानी प्रतिमा चुराने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार करके इस प्रतिमा को बरामद कर लिया गया है। तमिलनाडु की प्रतिमा शाखा सी.आई.डी. ने शनिवार को यह जानकारी दी। यह प्रतिमा 1000 साल पुराने धेनुपुरीस्वरारा मंदिर से करीब तीन साल पहले चोरी हुई थी। शुरुआत में स्थानीय पुलिस की ओर से मामला दर्ज कराया गया था, जिसे बाद में पांच अक्टूबर, 2020 को प्रतिमा विंग सी.आई.डी. को स्थानांतरित कर दिया गया था।

Read More: विदाई से पहले युवती के घर आया आशिक, ससुराल वालों के सामने दनादन दाग दी गोलियां, मौके पर ही मौत

300 Year Old Hanuman Statue अतिरिक्त डीएसपी बेलुमुरुगन के तहत विशेष दल के गठन के बाद इस मामले में प्रगति हुई। दल ने वर्ष 2019 तक के मंदिर के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और इसकी नजरें कुछ संदिग्धों पर टिक गईं। 22 दिसंबर को एक संदिग्ध से मिलते-जुलते व्यक्ति को कुंभकोडम बाईपास से पकड़ा और उसे सीआईडी कार्यालय पर पूछताछ के लिये लाया गया।

Read More: ‘NEET’ की तैयारी करने वाले छात्र ने की आत्महत्या, ब्रेकअप और पढ़ाई के दबाव को बताया वजह 

पूछताछ पर संदिग्ध ने जुर्म स्वीकार कर लिया और एक अन्य व्यक्ति की संलिप्तता का भी खुलासा किया जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों इस प्रतिमा को ऊंची कीमत पर बेचने की फिराक में थे। एक विज्ञप्ति में बताया गया कि 300 साल पुरानी यह प्रतिमा नायक राजाओं द्वारा स्थापित की गई थी। वेल्लोर में दूसरे आरोपी के घर से प्रतिमा को बरामद कर लिया गया। प्रतिमा शाखा के डीजीपी के. जयंत मुरली और आईजीपी दिनाकरण ने प्रतिम बरामद करने वाली टीम के लिए इनाम का ऐलान किया है।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक