Naxalite Arrest News: हिड़मा एनकाउंटर के बाद बड़ी सफलता, सुरक्षाबलों ने 31 नक्सलियों को किया गिरफ्तार, इस कुख्यात नक्सली के 9 सुरक्षा गार्ड भी शामिल
Naxalite Arrest News: हिड़मा एनकाउंटर के बाद बड़ी सफलता, सुरक्षाबलों ने 31 नक्सलियों को किया गिरफ्तार, इस कुख्यात नक्सली के 9 सुरक्षा गार्ड भी शामिल
31 Naxalites Arrested/Image Source: IBC24
- सुरक्षाबलों की कमाल की कार्रवाई
- 31 नक्सली सुरक्षा बलों के हत्थे चढ़े
- 9 सीसीएम सदस्य देवूजी के सुरक्षा गार्ड
सुकमा: Naxalite Arrest News: आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा, कृष्णा, एलुरु और NTR जिलों में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 31 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में से 9 केंद्रीय समिति के सदस्य देवूजी के सुरक्षा गार्ड हैं जबकि अन्य नक्सली दक्षिण क्षेत्रीय समिति से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं।
सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता (Naxalite Arrest News)
Naxalite Arrest News: बता दें कि लंबे समय से सक्रिय और कई खतरनाक वारदातों में शामिल माओवादी नेता माड़वी हिडमा को सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर मुठभेड़ में ढेर कर दिया। आंध्र प्रदेश के ग्रेहाउंड जवानों द्वारा किए गए सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान यह कार्रवाई हुई। मारे गए 6 नक्सलियों में से 4 की पहचान की जा चुकी है जिसमे हिड़मा CCM, राजे – हिड़मा की पत्नी, DVCM, चेल्लूरी नारायणा SZCM , टेक शंकर के रूप में पहचान हो गई है। सूत्रों के अनुसार मारे गए नक्सली बड़े कैडर के सदस्य थे। मुठभेड़ अल्लुरी सीताराम जिले के इलाके में हुई और अब स्थिति नियंत्रण में है। सुरक्षा बल इलाके में सर्चिंग और निगरानी जारी रखे हुए हैं।

Facebook



