आम आदमी पार्टी के 32 विधायक एवं मंत्री मेरे संपर्क में : बाजवा

आम आदमी पार्टी के 32 विधायक एवं मंत्री मेरे संपर्क में : बाजवा

आम आदमी पार्टी के 32 विधायक एवं मंत्री मेरे संपर्क में : बाजवा
Modified Date: February 24, 2025 / 06:43 pm IST
Published Date: February 24, 2025 6:43 pm IST

चंडीगढ़, 24 फरवरी (भाषा) पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने सोमवार को दावा किया कि आम आदमी पार्टी के 32 विधायक पाला बदलने के लिए उनके संपर्क में हैं । इस पर पलटवार करते हुए प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने दावा किया कि बाजवा ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के लिये ‘पहले से ही बुकिंग’ करवा रखी है ।

पंजाब विधानसभा से बाहर संवाददाताओं से बातचीत करते हुये बाजवा ने दावा किया कि प्रदेश के मुख्मयंत्री भगवंत मान भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में हैं । उन्होंने दावा किया, ‘‘जैसे ही (अरविंद) केजरीवाल उन्हें हटाने का फैसला करेंगे, वह (मान) अपना सामान उठा कर उनके साथ (भाजपा) चले जायेंगे ।’’

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता ने दावा किया कि उन्होंने अपने 45 वर्ष के राजनीतिक अनुभव में, उन्होंने कभी कोई गलत बयान नहीं दिया।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘हमने पहले ही कहा था कि कांग्रेस की मंशा प्रदेश सरकार को गिराने का नहीं है।’’

कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘मैं यह एक बार फिर से बोल रहा हूं, 32 विधायक मेरे संपर्क में हैं। न केवल विधायक बल्कि मंत्री भी मेरे संपर्क में हैं । अमन अरोड़ा को भी इसकी जानकारी है।’’

बाजवा ने कहा, ‘‘वे सभी जानते हैं कि यह उनका आखिरी कार्यकाल है। टिकट पाने के लिये वे दूसरे दलों की ओर देख रहे हैं । मैं उनके (32 विधायकों) साथ संपर्क में हूं। हम देखेंगे कि किसे लाया जाना है, किसके चुनाव जीतने की संभावना है और किसके जीतने की संभावना नहीं है। यह उचित समय पर होगा।’’

मान पर बरसते हुए, कादियां के विधायक ने दावा किया कि मुख्यमंत्री पंजाब विधानसभा के दो दिवसीय सत्र के पहले दिन ही सदन से ‘‘अनुपस्थित’’ रहे । विधानसभा का दो दिवसीय सत्र सोमवार को यहां शुरू हुआ।

कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने बाजवा पर हमला करते हुए पलटवार किया कि विपक्ष का नेता जल्दी ही भाजपा में शामिल होंगे ।

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘बाजवा जी का भाजपा में शामिल होना लगभग निश्चित है। उन्होंने भाजपा के साथ अपनी अग्रिम बुकिंग कर ली है।’’

अरोड़ा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बाजवा से यह पूछना चाहिए कि वह कुछ दिन पहले बेंगलुरु में क्या कर रहे थे और भाजपा के किन वरिष्ठ नेता से उन्होंने मुलाकात की थी।

भाषा रंजन माधव

माधव


लेखक के बारे में