Covid 19 cases in Puducherry : पुडुचेरी में कोविड-19 के 326 नए मामले, कुल संख्या 1,13,948 हुई
Covid 19 cases in Puducherry : पुडुचेरी में कोविड-19 के 326 नए मामले, कुल संख्या 1,13,948 हुई
Covid 19 cases in Puducherry
पुडुचेरी ( Puducherry ), 17 जून (भाषा) केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 326 नए मामले आए, जिससे क्षेत्र में कोविड-19 महामारी के कुल मामले बढ़कर 1,13,948 हो गए। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुडुचेरी, कराईकल, माहे और यनम सभी चार क्षेत्रों में 9,106 नमूनों की जांच में 326 मामलों का पता चला, जबकि संक्रमण दर 3.58 प्रतिशत रही। नए मामलों में से 280 पुडुचेरी क्षेत्र से सामने आए हैं, उसके बाद कराईकल में 30, यनम में 10 और माहे में छह मामले आए।
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि आठ और लोगों ने वायरस के संक्रमण से दम तोड़ दिया, जिससे इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,710 हो गई। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 480 रोगी इस महामारी से उबरे और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,07,905 हो गई। उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,333 है।
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने कहा कि अब तक 11,99,383 नमूनों की जांच की गई है। निदेशक ने बताया कि मृत्यु और ठीक होने की दर क्रमशः 1.50 प्रतिशत और 94.70 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि अब तक 36,702 स्वास्थ्य कर्मियों और 22,712 अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को टीका लगाया जा चुका है। राज्य में अब तक कुल 2,37,541 लोगों को टीका लग चुका है।
भाषा कृष्ण मनीषा
मनीषा

Facebook



