राजस्थान में 33 नए वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन का उद्घाटन |

राजस्थान में 33 नए वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन का उद्घाटन

राजस्थान में 33 नए वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन का उद्घाटन

:   Modified Date:  June 5, 2023 / 10:58 PM IST, Published Date : June 5, 2023/10:58 pm IST

जयपुर, पांच जून (भाषा) राजस्थान के वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने सोमवार को राज्य में 33 नए वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन का उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा कि सुरक्षित भविष्य और प्रदूषण नियंत्रण के लिये प्रदेश में एकल उपयोग प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके साथ ही प्रदेश में जारी नई वन नीति में वृक्षारोपण को बढ़ावा दिया गया है।

वन मंत्री विश्व पर्यावरण दिवस पर राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रेमियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और औद्योगिक इकाइयों सहित आम लोगों की सक्रिय भागीदारी से पर्यावरण को बचाया जा सकता है।

मंत्री ने पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से एक जन जागरूकता रैली को भी झंडी दिखाकर रवाना किया और वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राज्य में 33 नए वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशनों का उद्घाटन किया।

उन्होंने जमवा रामगढ़ के थोलई में ‘इंटीग्रेटेड रिसोर्स रिकवरी पार्क’ की आधारशिला भी रखी। इस अवसर पर वन विभाग की ओर से दो हजार पौधे निशुल्क वितरित किए गए।

भाषा कुंज शफीक

शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)