अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 335 नए मामले |

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 335 नए मामले

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 335 नए मामले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : July 30, 2021/12:54 pm IST

ईटानगर, 30 जुलाई (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में एक दिन में कोविड-19 के 335 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 47,477 हो गई।

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. एल जाम्पा ने बताया कि 85 वर्षीय एक महिला की संक्रमण से मौत के बाद बाद मृतक संख्या बढ़कर 225 हो गई। नए 335 मामलों में से कैपिटल कॉम्प्लैक्स क्षेत्र में सर्वाधिक 112, लोअर सुबनसिरी में 34 और पापुमपरे में 26 मामले सामने आए। राज्य में अभी 4,252 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 383 लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 43,000 हो गई।

एसएसओ ने बताया कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 90.57 प्रतिशत है। राज्य में अभी तक कुल 9.27 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है और नमूनों के संक्रमित आने की दर 5.55 प्रतिशत है।

इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि अभी तक राज्य में 8.45 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई है।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)