दिल्ली के राजौरी गार्डन में 3,500 किलोग्राम अवैध पटाखे जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के राजौरी गार्डन में 3,500 किलोग्राम अवैध पटाखे जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के राजौरी गार्डन में 3,500 किलोग्राम अवैध पटाखे जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: September 27, 2025 / 08:26 pm IST
Published Date: September 27, 2025 8:26 pm IST

नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित एक मकान से 3,500 किलोग्राम से अधिक अवैध पटाखे जब्त किये हैं तथा त्योहारों से पहले बिक्री के लिए कथित तौर पर इनका भंडारण और फिर से पैक करने के आरोप में एक परिवार के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि 25 सितंबर को विशाल एन्क्लेव में एक आवासीय परिसर में छापेमारी के दौरान 3,580.4 किग्रा पटाखे जब्त किये गए।

गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान सुशील कक्कड़ (53), उसकी पत्नी उपासना (50) और बेटे शिवम (28) के रूप में हुई।

 ⁠

पुलिस के अनुसार, मोती नगर में खाद्य वस्तुओं की एक दुकान चलाने वाले इस परिवार ने कथित तौर पर अपने घर को अस्थायी गोदाम में बदल दिया था और रसोईघर सहित घर के हर हिस्से में पटाखे जमा कर रखे थे।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘आरोपी बेचने के लिए पटाखों की खेप को छोटे पैकेट में पैक करते समय पकड़े गए। परिवार ने मेरठ, गुरुग्राम और गाजियाबाद से भारी मात्रा में पटाखे खरीदे थे। वे पटाखों पर उच्चतम न्यायालय के प्रतिबंध का उल्लंघन करके इन्हें दिल्ली में भारी मुनाफे पर बेचना चाहते थे।’

अधिकारी ने बताया कि पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

भाषा

शुभम सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में