उपमुख्यमंत्री का बड़ा बयान, 36 विधायकों, 39 कार्यकर्ताओं की होगी बोर्ड, निगमों में नियुक्ति

कांग्रेस के 36 विधायकों, 39 कार्यकर्ताओं को बोर्ड, निगमों में नियुक्त किया जाएगा: शिवकुमार

उपमुख्यमंत्री का बड़ा बयान, 36 विधायकों, 39 कार्यकर्ताओं की होगी बोर्ड, निगमों में नियुक्ति

MLA appointment in boards and corporations

Modified Date: January 18, 2024 / 04:14 pm IST
Published Date: January 18, 2024 3:36 pm IST

MLA appointment in boards and corporations: बेंगलुरु। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस के 36 विधायकों और 39 कार्यकर्ताओं को राज्य संचालित बोर्ड और निगमों में प्रमुख पदों पर नियुक्त किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सूची ‘‘किसी भी क्षण’’ जारी कर दी जाएगी। कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष शिवकुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘बोर्ड और निगमों में नियुक्तियों में 36 विधायकों और 39 पार्टी कार्यकर्ताओं को समायोजित किया जा रहा है। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी को राज्य में सत्ता में पहुंचाया है और उन्हें उचित सम्मान दिया गया है।’’

उन्होंने कहा कि पार्टी की लोकसभा चुनाव समिति की बैठक शुक्रवार को यहां होगी। शिवकुमार ने कहा, ‘‘कल हमारी पहले दौर की बैठक होगी। बैठक में जगदीश शेट्टर और लक्ष्मण सावदी (जो पिछले साल मई में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए थे) को भी आमंत्रित किया गया है। जिला प्रभारी मंत्रियों ने सभी निर्वाचन क्षेत्रों से राय ली है और कल की बैठक में इस पर चर्चा की जाएगी।’’

 ⁠

कुछ मंत्रियों के लोकसभा चुनाव लड़ने के प्रति कथित तौर पर अनिच्छुक होने को लेकर उन्होंने कहा, ‘‘अगर पार्टी चाहती है, तो सभी को चुनाव लड़ना होगा, चाहे वह मैं हूं या कोई और हो।’’

read more: विश्व कप टीम तय नहीं लेकिन आठ दस खिलाड़ी पता है जो उसमें होंगे : रोहित

28 में से कम से कम 25 लोकसभा सीटें जीतेगी पार्टी : शिवकुमार

शिवकुमार ने विश्वास जताया कि पार्टी कर्नाटक की कुल 28 में से कम से कम 25 लोकसभा सीटें जीतेगी। जनता दल (सेक्युलर) के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘यह उनकी इच्छा है।’’

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पिछली बार जब हमने जद (एस) के साथ हाथ मिलाया था, तो हमें बहुत सारी सीटें जीतने की उम्मीद थी, लेकिन हमें एक-एक सीट ही मिली।’’

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में, भाजपा ने 25 सीटें जीतीं और कांग्रेस और जद (एस) ने एक-एक सीट जीती। भाजपा समर्थित एक निर्दलीय भी विजयी हुआ।

कुछ भाजपा नेताओं ने टिप्पणियां की थीं कि कांग्रेस को राम मंदिर मुद्दे पर अपने रुख के कारण लोकसभा चुनाव में ‘झटका’ लगेगा। इस बारे में पूछे जाने पर शिवकुमार ने कहा, ‘‘(मुख्यमंत्री) सिद्धरमैया के नाम में राम है और शिवकुमार में शिव है। आस्था एक निजी मामला है। मैं सभी धर्मों में विश्वास करता हूं। राजनीति में धर्म होना चाहिए लेकिन धर्म में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।’’

read more: Ek Diya Ram Ke Naam: ‘जनजाति समाज ने राम के सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी’, सीएम विष्णुदेव साय ने IBC24 पर की खास बातचीत


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com