पुडुचेरी में कोविड-19 के 36 नए मामले सामने आए, दो मरीजों की मौत

पुडुचेरी में कोविड-19 के 36 नए मामले सामने आए, दो मरीजों की मौत

पुडुचेरी में कोविड-19 के 36 नए मामले सामने आए, दो मरीजों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: December 20, 2020 7:02 am IST

पुडुचेरी, 20 दिसंबर (भाषा) पुडुचेरी में रविवार को कोविड-19 के 36 नए मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 37,748 हो गई है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि दो और संक्रमित मरीजों की मौत के साथ केंद्र शासित प्रदेश में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 626 हो गई है।

उन्होंने बताया कि गत 24 घंटे में 25 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

 ⁠

निदेशक के मुताबिक केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 से मृत्युदर 1.66 प्रतिशत और लोगों के ठीक होने की दर 97.43 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि पुडुचेरी में इस समय 345 मरीज उपचाराधीन हैं।

भाषा शुभांशि सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में