36 Thousand Contract Employees will be Regular in Punjab

 संविदा कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, नियमित करने शुरू हुई तैयारियां, यहां की सरकार ने गठित की कमेटी

 संविदा कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, नियमित करने शुरू हुई तैयारियां : 36 thousand contract employees will be regular in Punjab

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : July 1, 2022/2:03 am IST

चंडीगढ़ः Contract Employees will Regular  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बृहस्पतिवार को बताया कि सरकारी विभागों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने के लिए तीन सदस्यीय कैबिनेट समिति का गठन किया गया है। मान ने विधानसभा में कहा कि तीन कैबिनेट मंत्री – हरपाल सिंह चीमा, गुरमीत सिंह मीत और हरजोत सिंह बैंस कानूनी विशेषज्ञों के परामर्श के बाद संविदा कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने के तरीकों का पता लगाएंगे।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more : इंग्लैंड के खिलाफ T20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इस स्टार खिलाड़ी की हुई एंट्री, इन्हें दिया गया आराम

Contract Employees will Regular :  उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपना काम तेज कर दिया है जिसके लिए कैबिनेट ने बृहस्पतिवार को हुई बैठक में नए विधेयक के मसौदे को अपनी मंजूरी दे दी। मान ने कहा कि कैबिनेट समिति महाधिवक्ता के परामर्श से मसौदे की कानूनी व्यवहार्यता की जांच करेगी। उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों को सहायता प्रदान करने के लिए एक नया विधेयक तैयार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार संविदा, तदर्थ, दैनिक वेतन, और अस्थायी आधार पर कार्यरत कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने की आवश्यकता के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है।

Read more : धान के बाद अब चावल जमा करने में छत्तीसगढ़ का नया रिकॉर्ड, सेंट्रल पूल में अब तक 50 लाख मिट्रिक टन से ज्यादा चावल जमा

हालांकि, उन्होंने कहा कि 2016 में इस उद्देश्य के लिए बनाया गया एक कानून विचाराधीन है तथा 2021 में तैयार किया गया एक और कानून अभी भी राज्यपाल की मंजूरी का इंतजार कर रहा है। मान ने कहा कि राज्य सरकार नया विधेयक पेश करने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने से पीछे नहीं हटेगी।