मणिपुर में महिलाओं से दरिंदगी करने वाले तीन मुख्य आरोपियों समेत 4 गिरफ्तार, बाकी आरोपियों की तलाशी जारी

मणिपुर में महिलाओं से दरिंदगी करने वाले तीन मुख्य आरोपियों समेत 4 गिरफ्तार, बाकी आरोपियों की तलाशी जारी! manipur violence

मणिपुर में महिलाओं से दरिंदगी करने वाले तीन मुख्य आरोपियों समेत 4 गिरफ्तार, बाकी आरोपियों की तलाशी जारी
Modified Date: July 21, 2023 / 01:10 pm IST
Published Date: July 21, 2023 9:24 am IST

मणिपुर। manipur violence मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र का वीडियो वायरल होने के बाद पूरा देश गुस्सा में है। दरअसल, घटना चार मई है। जिसका वीडिया बुधवार को सोशल मीडिया वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद मणिपुर सरकार ने मामले को संज्ञान में लिया और अब तक पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर ली है।

Read More: ’23’ का घमासान..’MP’को कमान! सेंट्रल वॉर रूम से कैंपेन को कितनी मदद मिलेगी? 

manipur violence बाकी आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। इससे पहले मणिपुर के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इंफाल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा जैसे ही वीडियो हमारे संज्ञान में आया, हमने आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की। मामले में जांच जारी है और घटना में शामिल लोगों को जल्द से जल्द गिरफ़्तार किया जाएगा। उधर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने भी मणिपुर सरकार को नोटिस भेजा है और इस मामले में की गई कार्रवाई का ब्यौरा मांगा है।

 ⁠

Read More: ’23’ का घमासान..’MP’को कमान! सेंट्रल वॉर रूम से कैंपेन को कितनी मदद मिलेगी? 

मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने क्या कहा?

सीएम एन बीरेन सिंह ने घटना को अमानवीय बताते हुए दोषियों के लिए मौत की सजा की मांग की। उन्होंने कहा कि ये मानवता के प्रति अपराध है और उनकी सरकार इस जघन्य अपराध पर चुप नहीं रहेगी। घटना में शामिल अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए अधिकारियों को व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।