Punjab News : सीएम के गृह जिले में जहरीली शराब पीने से दो सगे भाइयों समेत 4 की मौत, 2 की हालत गंभीर

4 Died After Drinking Poisonous Liquor : सीएम भगवंत मान के गृह जिले संगरूर में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई

Punjab News : सीएम के गृह जिले में जहरीली शराब पीने से दो सगे भाइयों समेत 4 की मौत, 2 की हालत गंभीर

4 Died After Drinking Poisonous Liquor

Modified Date: March 20, 2024 / 02:57 pm IST
Published Date: March 20, 2024 2:57 pm IST

पंजाब : 4 Died After Drinking Poisonous Liquor : पंजाब के सीएम भगवंत मान के गृह जिले संगरूर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर हालत में सिविल अस्पताल संगरूर में भर्ती हैं। मृतकों की पहचान 50 वर्षीय भोला सिंह, 42 साल के निर्मल सिंह, परात सिंह और 30 साल के जगजीत सिंह के रूप में हुई है। चारों गुज्जरां गांव के रहने वाले थे। एक साथ चार मौतों से गांव में शोक की लहर है।

इस घटना की सूचना मिलते ही दिड़बा थाने की पुलिस ने गांव पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मरने और इलाज करवा रहे लोग गांव में ही दिहाड़ी-मजदूरी करते थे और गांव के ही किसी व्यक्ति से सस्ती शराब खरीदी थी। मरने वालों में दो सगे भाई भी हैं।

यह भी पढ़ें :  Holi in Ayodhya : ‘अवध में होली खेले रघुवीरा’..! अयोध्या में साधु-संत खेलते हैं भगवान श्रीराम के साथ होली, बजरंगबली देते हैं सभी देवी-देवताओं को निमंत्रण 

 ⁠

रात को सोए फिर सुबह उठे नहीं

4 Died After Drinking Poisonous Liquor :  बता दें कि, मंगलवार की रात को गुज्जरां गांव में चारों दोस्तों ने एक साथ शराब पी थी। बुधवार सुबह वह नींद से नहीं जागे। परिजनों ने उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दिड़बा पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिए हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले किए जाएंगे। जिस गांव में ये घटना हुई है, वो पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा के विधानसभा क्षेत्र है। संगरूर जिले में ऐसी ही घटना पिछले साल भी हुई थी। सुनाम के गांव नमोल में जहरीली शराब पीने से तीन मजदूरों की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें : Khargone Cyber Crime: बेटी की चीख-पुकार सुन उड़े पिता के होश, एक झटके में लगा हजारों का चूना, मामला जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान 

डीजीपी ने जांच के लिए गठित की SIT

4 Died After Drinking Poisonous Liquor :  पंजाब के विशेष डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी मौके पर गए हैं। जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। डीसी ने मजिस्ट्रेट जांच के भी आदेश दिए हैं। शुक्ला ने कहा कि अभी तक हमें तीन मौतों की जानकारी है। कुछ अन्य लोग अस्पताल में हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.