4 किलोमीटर का रोड शो…और फिर बीजेपी अध्यक्ष ने दाखिल किया नामांकन

4 किलोमीटर का रोड शो...और फिर बीजेपी अध्यक्ष ने दाखिल किया नामांकन

4 किलोमीटर का रोड शो…और फिर बीजेपी अध्यक्ष ने दाखिल किया नामांकन
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: March 30, 2019 9:11 am IST

गांधीनगर।  गुजरात के गांधीनगर लोकसभा सीट से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने नामांकन दाखिल कर दिए हैं। नमांकन दाखिल करने के दौरान बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहें। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं अभी तक पिछले कई लोकसभा चुनाव में गांधीनगर सीट से लाल कृष्ण आडवाणी लड़ते थे।

ये भी पढ़ें:4 किलोमीटर का रोड शो…और फिर बीजेपी अध्यक्ष ने दाखिल किया नामांकन

नामांकन दाखिल करने से पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान समेत कई बड़े नेता जनसभा को संबोधित किया। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘मैं आडवाणी जी की विरासत को आगे बढ़ाने की कोशिश करूंगा’।

 ⁠

ये भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में सीआरपीएफ कैम्प के पास कार में विस्फोट

नामांकन दाखिल करने से पहले अमित शाह का रोड शो अहमदाबाद के नारनपुरा इलाके में सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण से शुरू हुआ। 4 किलोमीटर लंबा ये रोड शो घाटलोदिया इलाके में पाटीदार चौक पर जाकर खत्म हुआ। जिसके बाद अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। बता दें कि गुजरात की सभी 26 सीटों पर मतदान 23 अप्रैल को होगा। जिसके लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 4 अप्रैल है।


लेखक के बारे में