Jharkhand Congress leaders suspended

कांग्रेस महासचिव समेत कई नेता पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित, ये बड़ी वजह आई सामने

Jharkhand Congress leaders suspended झारखंड कांग्रेस महासचिव आलोक दुबे समेत 4 नेताओं पर एक्शन, पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित

Edited By :   Modified Date:  February 13, 2023 / 02:18 PM IST, Published Date : February 13, 2023/1:12 pm IST

Jharkhand Congress leaders suspended: रांची। झारखंड में कांग्रेस ने अपने चार नेताओं को 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है। मिली जानकारी जानकारी के अनुसार, झारखंड कांग्रेस ने राज्य महासचिव आलोक दुबे और डॉ. राजेश गुप्ता समेत 4 नेताओं को 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है। अनुशासन समिति ने राज्य नेतृत्व के खिलाफ गतिविधियों के लिए आलोक दुबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ राजेश गुप्ता और साधु शरण गोप को निलंबित करने की सिफारिश की थी।

Jharkhand Congress leaders suspended: अनुशासन समिति के सदस्य शमशेर आलम ने बताया कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ बयानबाजी करने और पार्टी विरोधी कार्यो में लिप्त रहने के चलते ये कार्रवाई की गई है। इन नेताओं के खिलाफ पिछले दिनों में अनुशासन समिति ने दो बार नोटिस जारी किया था। इसके बावजूद पार्टी विरोधी गतिविधियां होती रही। ऐसे में केंद्रीय नेतृत्व ने अनुशासन समिति के अनुशंसा पर इनके खिलाफ कार्रवाई की अपनी मुहर लगा दी है।

ये भी पढ़ें- नई बीमारी ने दी दस्तक! पहले नाक से आता है खून फिर चंद घंटों में हो जाती है मौत, अब तक 8 की मौत, 200 लोग क्वारंटाइन

ये भी पढ़ें- 13 साल पहले 13 फरवरी को धमाकों से दहल उठा था पुणे, आज फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें