Haryana Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo
बहादुरगढ़: Haryana Road Accident News: हरियाणा के बहादुरगढ़ में कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। बुधवार सुबह हुए इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अपस्ताल में भर्ती करवाया गया है। बता जा रहा है कि, मृतकों में एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं।
Haryana Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, KMP एक्सप्रेसवे पर मजदूरों से भरी एक पिकअप गाड़ी को कैंटर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप गाड़ी का पीछे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस टक्कर में पिकअप सवार करीब 37 मजदूरों में से अधिकांश घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से 8 घायलों का इलाज बहादुरगढ़ ट्रामा सेंटर में चल रहा है, जबकि बाकी गंभीर रूप से घायल मजदूरों को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। घायलों में कई महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल हैं।
Haryana Road Accident News: हादसे में घायल एक व्यक्ति ने बताया कि, जब वह पिकअप गाड़ी में जा रहे थे, उसी दौरान पीछे से कैंटर ने टक्कर मारी। ताया जा रहा है कि ये सभी प्रवासी मजदूर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के अमन नगर से हरियाणा के महेंद्रगढ़ स्थित घोड़ाकैमला गांव की ओर जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में एक्सीडेंट हुआ। इसमें कुछ लोग सीतापुर के रहने वाले भी थे. वे फसल कटाई के लिए यहां आए थे।