जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत, 6 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया | Four people killed after consuming spurious liquor in Rajasthan's Bhilwara

जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत, 6 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया

जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत, 6 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : January 29, 2021/8:09 am IST

जयपुर, 29 जनवरी (भाषा) राजस्‍थान के भीलवाड़ा जिले में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गयी है जबकि छह लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

read more: बड़ी खबरः सिंधु बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों और स्थानीय लोगों के बीच पत्थरबा…

भीलवाड़ा के अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह ने बताया, ‘‘घटना जिले के मांडलगढ़ के सारण गांव की है। मामले में चार लोगों की मौत हो गयी जबकि शराब पीने से बीमार हुए छह लोगों को जिला अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है।’’ उन्होंने बताया कि घटना के बाद मांडलगढ़ के थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को निल‍ंबित कर दिया गया है।

read more: राजस्‍थान में कड़ाके की सर्दी के बीच माउंट आबू में शून्‍य से नीचे ब…

मुख्‍यमंत्री गहलोत ने घटना पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, ‘‘मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा अन्य पीड़ितों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।’’