Maharashtra Accident News : भीषण सड़क हादसे में शादी समारोह से लौट रहे 4 लोगों की मौत, 6 लोग गंभीर रूप से हुए घायल
Maharashtra Accident News : रालेगांव तालुका में रालेगांव यवतमाल रोड पर खड़ी बस में एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों की मौत हो
Meerut Car Accident
यवतमाल: Maharashtra Accident News : महाराष्ट्र के यवतमाल जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां रालेगांव तालुका में रालेगांव यवतमाल रोड पर खड़ी बस में एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए। यह हादसा शादी के रिसेप्शन से लौटते वक्त हुआ। देर रात रालेगांव-कलांबा रोड पर वटखेड गांव के पास बस का टायर पंक्चर हो गया। मरम्मत के लिए गाड़ी रुकने के बाद कुछ लोग उतर गए। वहीं, कुछ लोग बस में ही बैठे रहे.जब टायर को बदला जा रहा था, तभी ट्रक बस से टकरा गया।
दो सगी बहनों की भी हुई मौत
Maharashtra Accident News : यह घटना शनिवार की देर रात करीब दो बजे की है। मृतकों में दो सगी बहनें श्रुति गजानन भोयर और परी गजानन भोयर शामिल हैं। जबकि, लीलाबाई पांडे और नीलेश चापेकर की भी मौत हो गई।

Facebook



