बारिश में भरभरा कर ढह गई 4 मंजिला इमारत, 2 की मौत, 3 घायल
बारिश में भरभरा कर ढह गई 4 मंजिला इमारत, 2 की मौत, 3 घायल
नई दिल्ली। सीलमपुर इलाके में सोमवार देर रात चार मंजिला इमारत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, तीन घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। देर रात तक जारी रेस्क्यू अभियान में बचाव दल ने 6 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। मलबे में अब भी कुछ लोग दबे हो सकते हैं। इसलिए पूरा मलबा हटाने तक रेस्क्यू जारी रहेगा।
पढ़ें- अपाचे से अचूक होगी एयरफोर्स, आज किए जाएंगे वायुसेना में शामिल, पाकिस्तान-चीन सीमा पर होगी तैनाती
रेस्क्यू अभियान के चलते पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। पुलिस मौके पर किसी को जाने नहीं दे रही है। प्रशासन इलाके में ऐसे जर्जर इमारतों को चिन्हित कर उसमें रहने वाले लोगों को बिल्डिंग खाली करने का आदेश दिया है।
पढ़ें- जल्द हो सकती है जोगी की गिरफ्तारी, धोखाधड़ी मामले म…
लोगों के मुताबिक इमारत जरजर हो चुकी थी, और वो कभी भी गिर सकता था। लेकिन फिर भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर रहते थे।
बारिश के बाद से ही यह इमारत काफी कमजोर हो गई थी। कई दफा लोगों ने बारिश से पहले बिल्डिंग खाली करने को कहा था। लेकिन इस बात को नजर अंदाज कर लोग अपनी जान खतरे में डालकर रह रहे थे।
पढ़ें- चिंदबरम को फिलहाल राहत नहीं, एयरसेल-मैक्सिस जमानत म…
वायुसेना की ताकत में इजाफा, आ गया अपाचे

Facebook



