जम्मू कश्मीर के 40 सरपंच प्रशिक्षण के लिए राजस्थान की यात्रा पर रवाना

जम्मू कश्मीर के 40 सरपंच प्रशिक्षण के लिए राजस्थान की यात्रा पर रवाना

जम्मू कश्मीर के 40 सरपंच प्रशिक्षण के लिए राजस्थान की यात्रा पर रवाना
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 pm IST
Published Date: January 31, 2021 2:15 pm IST

जम्मू, 31 जनवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के विभिन्न जिलों के 40 सरपंच, पांच दिवसीय प्रशिक्षण यात्रा पर रविवार को राजस्थान के लिए रवाना हुए।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज सचिव शीतल नंदा ने यहां पंचायत भवन में सरपंचों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

 ⁠

इसके साथ ही उन्होंने सरपंचों से आग्रह किया कि वे इस यात्रा का अधिकतम लाभ उठाएं ताकि यात्रा से मिली सीख का संघ शासित प्रदेश की पंचायतों में सदुपयोग हो सके।

नंदा ने कहा, “इस यात्रा का उद्देश्य उन्हें सर्वोत्तम चीजें सिखाना, नेतृत्व करने वाले लोगों से संपर्क कराना और राजस्थान में योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में बताना है।”

नंदा ने कहा कि प्रशासन का यह विजन है कि जम्मू कश्मीर में पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत किया जाए और ग्रामीण निकाय संस्थाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाए।

जम्मू कश्मीर में पंचायत निदेशक राकेश सारंगल ने कहा कि नियमित अंतराल पर इस प्रकार की यात्राएं आयोजित की जाएंगी।

भाषा यश नरेश

नरेश


लेखक के बारे में