केरल में कोविड-19 के 4,069 नये मामले, संक्रमण से 128 लोगों की मौत

केरल में कोविड-19 के 4,069 नये मामले, संक्रमण से 128 लोगों की मौत

केरल में कोविड-19 के 4,069 नये मामले, संक्रमण से 128 लोगों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: February 21, 2022 9:18 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 21 फरवरी (भाषा) केरल में सोमवार को कोविड-19 के 4,069 नये मामले आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 64,73,059 हो गई है।

दक्षिण भारतीय इस राज्य में रविवार को संक्रमण के 5,427 नये मामले सामने आए थे।

राज्य सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, केरल में संक्रमण से और 128 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 64,273 हो गई है।

 ⁠

विज्ञप्ति के अनुसार, मृतकों में 11 लोगों के मरने की सूचना पिछले 24 घंटों में मिली है, जबकि 76 अन्य की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई है, लेकिन दस्तावेज देरी से मिलने के कारण उन्हें दर्ज नहीं किया गया था। उसमें बताया गया है कि अन्य 41 लोगों को केन्द्र के नये दिशा-निर्देशों के आधार पर कोविड से हुई मौत माना गया है।

विज्ञप्ति के अनुसार, रविवार को 11,026 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 63,49,057 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। वहीं, केरल में फिलहाल कोविड के 58,932 मरीजों का इलाज चल रहा है।

भाषा अर्पणा दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में