केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 42,154 नए मामले

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 42,154 नए मामले

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 42,154 नए मामले
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: January 31, 2022 7:54 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 31 जनवरी (भाषा) केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 42,154 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 60,25,669 हो गए। बीते कुछ दिनों से राज्य में संक्रमण के 50 हजार से ज्यादा दैनिक मामले सामने आ रहे थे। सरकार ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी ।

बयान में कहा गया है कि केरल में एक दिन पहले संक्रमण के 51,570 मामले सामने आए थे। इसमें कहा गया है कि सोमवार को महामारी से 729 लोगों की मौत हुयी जिससे मृतकों की संख्या 54,395 पर पहुंच गई।

इसमें कहा गया कि 729 में से 81 की मौत पिछले कुछ दिन में हुई थी लेकिन समय पर दस्तावेज प्राप्त नहीं होने से दर्ज नहीं की गई थी।

 ⁠

विज्ञप्ति के अनुसार, 638 मौतों को, उच्चतम न्यायालय के निर्देशों और केंद्र के नए दिशा निर्देशों के आधार पर प्राप्त अपील के बाद कोविड से हुई मौत दर्ज किया गया। राज्य में अभी कोविड के 3,57,552 मरीज उपचाराधीन हैं।

भाषा यश रंजन

रंजन


लेखक के बारे में