corona case in india

बेकाबू हुआ कोरोना! 16 बच्चों समेत 43 पाए गए पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के 43 नए मामले, संक्रमितों में 16 बच्चे शामिल

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : April 15, 2022/12:37 pm IST

नोएडा (उप्र), 15 अप्रैल (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिला में संक्रमण के 43 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 98,832 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें:  सुकमा में कोबरा बटालियन और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई के बाद भागे नक्सली

गौतमबुद्ध नगर जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 43 नए मामले आए हैं, जिनमें 16 बच्चे हैं। स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय ने बताया कि बच्चों के संक्रमित होने की जानकारी किसी स्कूल से नहीं मिली, बल्कि अभिभावकों ने यह जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि नए मामलों के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 98,832 हो गयी है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 156 है। संक्रमण से उबरे 10 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है।

यह भी पढ़ें:  16 शर्तों के साथ हनुमान जयंती के जुलूस की इजाजत, 600 पुलिसकर्मी होंगे तैनात, ड्रोन से मॉनिटरिंग होगी

उन्होंने बताया पिछले सात दिन में 44 बच्चे संक्रमित हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार बच्चों में संक्रमण के मामले बढ़े हैं। सीएमओ ने कहा कि लोगों को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। अगर सतर्कता बरती जाए तो संक्रमण से बचा जा सकता है।

इस बीच, जिले के निजी स्कूलों में बच्चों में संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद अभिभावक संघों ने राज्य सरकार, जिलाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग से स्कूलों को एक बार फिर बंद करने और ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें:  कोरोना का अलर्ट.. बच्चे संक्रमित मिले तो तत्काल बंद होगा स्कूल, यहां फिर से बढ़ने लगे केस

गौतमबुद्ध नगर पैरेंट्स सोसायटी के संस्थापक मनोज कटारिया ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर के अधिकांश निजी स्कूलों में बच्चे संक्रमित हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूलों में कोरोना वायरस के नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है। ऐसे में राज्य सरकार, जिलाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग से स्कूलों में एक बार फिर से ऑनलाइन कक्षाओं को शुरू करने की मांग की जाती है।

यह भी पढ़ें:  गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या लौटे पुराने रूप में, विस्फोटक पारी खेलकर टीम को दिलाई शानदार जीत

ऑल नोएडा स्कूल्स पैरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष यतेंद्र कसाना ने कहा कि बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग से सार्वजनिक स्थानों जैसे कि सार्वजनिक परिवहन, स्कूल, कॉलेजों और सिनेमा घरों में मास्क का प्रयोग अनिवार्य करने पर विचार करने का अनुरोध किया गया है।

यह भी पढ़ें:  बारिश और बाढ़ ने मचाई तबाही.. अब तक 340 से ज्यादा लोगों की मौत, कई लापता

 
Flowers