जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के 4354 नए मामले, पांच की मौत |

जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के 4354 नए मामले, पांच की मौत

जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के 4354 नए मामले, पांच की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : January 28, 2022/7:45 pm IST

श्रीनगर, 28 जनवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 4354 नए मरीज़ मिले हैं जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 4,24,085 हो गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान पांच और संक्रमितों की जान जाने के बाद मृतक संख्या 4647 हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों में से 1440 जम्मू क्षेत्र और 2914 कश्मीर क्षेत्र से आए हैं।

सबसे ज्यादा नए मरीज़ श्रीनगर जिले में मिले हैं जहां 916 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद जम्मू जिले में कोविड के 763 नए मामले मिले हैं।

उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में 45,156 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 3,74,282 संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

अधिकारियों के मुताबिक, ब्लैक फंगस के 51 मामलों की पुष्टि हुई है और बृहस्पतिवार शाम से इसका कोई नया मामला नहीं मिला है।

भाषा

नोमान उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)