झारखंड में वनक्षेत्र से 44 आईईडी बरामद किये गये

झारखंड में वनक्षेत्र से 44 आईईडी बरामद किये गये

झारखंड में वनक्षेत्र से 44 आईईडी बरामद किये गये
Modified Date: August 6, 2025 / 11:01 pm IST
Published Date: August 6, 2025 11:01 pm IST

सरायकेला, छह अगस्त (भाषा) झारखंड में सरायकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम जिलों की सीमा पर एक वन क्षेत्र में बुधवार को सुरक्षाबलों ने 44 आईईडी बरामद किए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने एक बयान में कहा कि बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही इन आईईडी को निष्क्रिय कर दिया।

बयान के अनुसार एक गुप्त सूचना के आधार पर, सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने दलभंगा इलाके में तलाशी अभियान चलाया और एक प्लास्टिक कंटेनर में रखे आईईडी बरामद किए।

 ⁠

बयान में कहा गया है कि माओवादियों ने राज्य में जारी नक्सल विरोधी अभियान में बाधा डालने के लिए ये विस्फोटक लगाए थे।

भाषा राजकुमार देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में