बाड़मेर में 44 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद, दो गिरफ्तार |

बाड़मेर में 44 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद, दो गिरफ्तार

बाड़मेर में 44 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद, दो गिरफ्तार

:   Modified Date:  October 10, 2023 / 06:12 PM IST, Published Date : October 10, 2023/6:12 pm IST

जयपुर, 10 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान पुलिस ने बाड़मेर जिले में एक ट्रक से 44 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत छह करोड़ 60 लाख रुपये आंकी गई है।

बाड़मेर के जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने यहां एक बयान में बताया कि सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में झारखंड के रांची से डोडा पोस्त तस्करी कर बाड़मेर लाया जा रहा है।

इस पर थाना कल्याणपुर क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर सरहद डोली में नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान जोधपुर की तरफ से आ रहे संदिग्ध ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली गई तो उसमें से 44 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया जिसे 191 बोरियों में भरा गया था।

स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत ट्रक सवार देवाराम जाट व प्रकाश जाट को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि नशे की यह खेप वह जालौर के खारी गांव के तस्कर हनुमान जाट के लिए लेकर आए थे। आरोपी देवाराम जिला बाड़मेर व जैसलमेर में 5-5 हजार रुपये का और जिला बालोतरा में दो हजार रुपये का इनामी है, इसके खिलाफ चोरी के पांच मामले दर्ज हैं।

भाषा पृथ्वी कुंज

संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)