केरल में कोविड-19 के 4,450 नए मामले, 161 मरीजों की मौत |

केरल में कोविड-19 के 4,450 नए मामले, 161 मरीजों की मौत

केरल में कोविड-19 के 4,450 नए मामले, 161 मरीजों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : December 5, 2021/6:57 pm IST

तिरुवनंतपुरम, पांच दिसंबर (भाषा) केरल में रविवार को कोविड-19 के 4,450 नए मामले आए और 161 लोगों की मौत हो गयी, जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 51,54,092 हो गयी जबकि मृतकों की संख्या 41,600 पर पहुंच गयी।

एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जिन 161 मरीजों की मौत हुई है उनमें से 23 की मौत पिछले कुछ दिनों में और 138 मौतों को केंद्र के नए दिशा निर्देशों और उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के आधार पर प्राप्त अपीलों के बाद जोड़ा गया है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि शनिवार से लेकर अब तक 4,606 और लोगों के संक्रमण मुक्त होने से इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या 50,80,211 पर पहुंच गयी और उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 43,454 रह गयी।

राज्य के 14 जिलों में तिरुवनंतपुरम में सबसे अधिक 791 नए मामले आए। इसके बाद एर्नाकुलम में 678 और कोझीकोड में 523 नए मामले आए।

भाषा गोला नीरज

नीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers