Lok Sabha Election Phase 7th Voting : यूपी में दोपहर तीन बजे तक 46.83 प्रतिशत हुई वोटिंग, इस जिले का है मतदान प्रतिशत सबसे ज्यादा
Lok Sabha Election Phase 7th Voting: 46.83 percent voting in UP till 3 pm, this district has the highest voting percentage
Lok Sabha Election Phase 7th Voting
Lok Sabha Election Phase 7th Voting : नई दिल्ली। देश में आज सातवें और अंतिम चरण पर वोटिंग जारी है। बता दें कि आज सातवें चरण में 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की कुल 57 सीटों पर मतदान हो रहा है। इनमें उत्तर प्रदेश (13 सीटें), बिहार (8 सीटें), पंजाब (13 सीटें), झारखंड (3 सीटें), चंडीगढ़ (1 सीट), पश्चिम बंगाल (9 सीटें), ओडिशा (6 सीटें), और हिमाचल प्रदेश (4 सीटें) में आज सुबह से मतदान जारी है। लोगों में अंतिम चरण को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। तपती गर्मी के बीच भी लोग मतदान करने पहुंच रहे हैं। बात करें वोटिंग प्रतिशत की तो दोपहर 3 बजे तक 49.68% मतदान हुआ है।
दोपहर 3 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत
बिहार 42.95%
चंडीगढ़ 52.61%
हिमाचल प्रदेश 58.41%
झारखंड 60.14%
ओडिशा 49.77%
पंजाब 46.38%
उत्तर प्रदेश 46.83%
पश्चिम बंगाल 58.46%
उत्तरप्रदेश का वोटिंग प्रतिशत -46.83 %
बालिया-43.54%
बंशगांव- 43.71%
चंदौली- 51.27%
देवरिया- 47.32%
गाजीपुर- 46.13%
घोसी- 44.82%
गोरखपुर- 44.69%
कुशीनगर-48.33%
महाराजगंज-51.16%
मिर्जापुर-48.81%
राबर्ट्सगंज-47.15%
सलेमपुर-43.48%
वाराणसी-48.38%
इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अभिनेत्री कंगना रनौत, टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और भोजपुरी कलाकार पवन सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो रही है। बता दें कि देश में 19 अप्रैल से मतदान शुरू हुआ था। वहीं, अब इंतजार है तो 4 जून का। इस दिन ही वोटों की गिनती होनी है।

Facebook



