घर में लगी भीषण आग में एक ही परिवार के 5 बच्चें जिंदा जले, पिता की हालत गंभीर
जिले के रजौन थाना क्षेत्र के राजावार गांव में मंगलवार देर शाम एक मकान में अचानक आग लगने से एक ही परिवार के पांच बच्चों की जलकर मौत हो गई।
बांका (बिहार), (भाषा) जिले के रजौन थाना क्षेत्र के राजावार गांव में मंगलवार देर शाम एक मकान में अचानक आग लगने से एक ही परिवार के पांच बच्चों की जलकर मौत हो गई।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता ने हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी सहर्ष भगत के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। गुप्ता ने बताया कि मृतकों में अशोक पासवान के चार बच्चे और एक उनका भतीजा है। हादसे में पासवान भी झुलस गए हैं।
यह भी पढ़ें: बस्तर की सीमा से लगे उड़ीसा में मिले ओमिक्रान के मरीज, जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण रसोई गैस सिलेंडर का फटना नहीं है, क्योंकि मकान में रखा सिलेंडर सही सलामत है।
गुप्ता ने बताया कि हादसे के कारणों के बारे में पता लगाने के लिए मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Facebook



