बस्तर की सीमा से लगे उड़ीसा में मिले ओमिक्रान के मरीज, जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
Omicron patients found in Orissa bordering Bastar
जगदलपुरः बस्तर की सीमा से लगे उड़ीसा में ओमिक्रान के मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने विशेष अलर्ट जारी किया है। सुकमा, बस्तर, कोंडागांव और कांकेर जिले की सरहद ओडिशा से लगती है। इस लिहाज से यहां विशेष अलर्ट रखा जा रहा है। अंतरराज्यीय व्यापार की वजह से बड़ी संख्या में वाहन और लोगों का आना जाना है इस रास्ते के जरिए होता है।
इसलिए यहां विशेष जांच टीम बॉर्डर पर तैनात की गई है। बॉर्डर से आने जाने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। गौरतलब है कि ओडिशा की भुवनेश्वर में ओमिक्रोन के मामले सामने आए हैं। जिसके बाद उड़ीसा प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है।

Facebook



