50-60 people died in stampede during satsang in Hathras
दिल्ली: हाथरस हादसे पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, "सरकार को संवेदनशीलता के साथ लोगों की मदद करनी चाहिए। मैं उन सभी परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने प्रियजनों को खोया है।"
दिल्ली: हाथरस हादसे पर समाजवादी पार्टी सांसद अखिलेश यादव ने कहा, "...सरकार आखिरकार क्या कर रही थी? सरकार की जानकारी में होने के बावजूद इतनी बड़ी घटना होना बहुत दुखद है... उनकी सुरक्षा और व्यवस्था के लिए सरकार ने क्या किया ये सबसे बड़ा प्रश्न बनता है... जब तक आप किसी आयोजन पर शुरूआत से लेकर अंत तक ध्यान नहीं देंगे तो इसी तरह की घटना होगी। इसके लिए अगर कोई जिम्मेदार है तो वो सरकार है... हमें उम्मीद है कि सरकार घायलों का अच्छा इलाज करवाएगी।"
दिल्ली: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "विपक्ष के पास वो क्षमता ही कहां है कि वे पीएम मोदी की कही हुई बातों को सुने... संसदीय परंपरा में ऐसा बहुत कम होता है जब सामने(विपक्ष में) सभी को बोलने का मौका दिया जाए और उसके बाद भी प्रधानमंत्री को बोलने ना दिया जाए... देश देख रहा है... प्रधानमंत्री ने भी आज प्रार्थना की कि ऐसी साजिशों पर लगाम लगनी चाहिए और यह स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपरा के लिए ठीक नहीं है।"
दिल्ली: हाथरस हादसे पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, "ये पूरी तरह से शासन और प्रशासन की जिम्मेदारी थी कि यदि इतने बड़े स्तर पर कोई आयोजन हो रहा है तो सभी सुविधाएं पहुंचाई जाएं। लेकिन ये लोग कहीं न कहीं विफल रहे हैं और हर क्षेत्र में ये लोग विफल हो रहे हैं।"
दिल्ली: हाथरस हादसे पर भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कहा, "हाथरस में जो भी हादसा हुआ है वो बहुत बड़ी दुर्घटना है और बहुत दुखद है। उसमें जिन लोगों की जानें चली गई हैं उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना। जो घायल हैं वो जल्द से जल्द ठीक हो जाएं परमात्मा से मेरी यही कामना है।"
दिल्ली: भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "ये चिंता और शर्म की बात है कि नई 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में ये व्यवहार? जबकि राहुल गांधी की सारी बातें हम लोगों ने सुनी... क्या वे सच नहीं बोलने देना चाहते हैं?... आज जो प्रस्ताव पारित हुआ है वो बहुत ठीक हुआ है... प्रधानमंत्री का अभिनंदन कि 2.5 घंटे तक तमाम विरोध के बावजूद उन्होंने विस्तार से सभी विषयों को रखा। देश ने भी देखा कि लोकतंत्र और संविधान की दुहाई देने वाले प्रधानमंत्री की आवाज को भी संसद में नहीं बोलने देते।"
दिल्ली: हाथरस हादसे पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "हाथरस में जो हुआ वो बहुत दुखद है। यह हादसा क्यों हुआ, कैसे हुआ और क्यों वहां की सरकार सुरक्षा नहीं कर पाई। बड़े अफसोस की बात है। उम्मीद करते हैं कि जो घायल हैं उन्हें राहत पहुंचाई जाएगी और बाद में इसकी जांच की जाएगी।"
हाथरस भगदड़ | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, "उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए दुखद हादसे से मुझे गहरा दुख हुआ है। इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें यह पीड़ा सहने की शक्ति दे। स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटा हुआ है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"
दिल्ली: हाथरस हादसे पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, " यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन हम कुछ सीखते नहीं है... भीड़ एकत्रित कर लेना सबसे आसान होता है लेकिन भीड़ के प्रबंधन के अभाव में आज क्या हुआ?... आप अपनी व्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं करेंगे... यह संवेदनशीलता अगर नहीं होगी तो इसी तरह के परिणाम होंगे... हम इसे सम्पूर्ण विफलता मानते हैं कि भीड़ के प्रबंधन के लिए हमारी सरकारों को जो करना चाहिए वो नहीं करती।"
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, "...जब ये बालक बुद्धि पूरी तरह सवार हो जाती है तो सदन में भी किसी के गले पड़ जाते हैं...ये बालक बुद्धि अपनी सीमाएँ खो देती है तो सदन के अंदर बैठ कर आँखें मारते हैं..."
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा: "उत्तर प्रदेश के हाथरस ज़िले में हुआ हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उन शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन सभी पीड़ितों की हरसंभव मदद कर रही है।"
ये(राहुल गांधी) OBC वर्ग के लोगों को चोर बताने के मामले में सजा पा चुके हैं। इनको(राहुल गांधी) देश की सर्वोच्च अदालत पर गैर-जिम्मेदार बयान देने पर माफी मांगनी पड़ी है। इनपर वीर सावरकर का अपमान करने का मुकदमा है। इनपर देश की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष को हत्यारा कहने का मामला चल रहा है...आज देश इनसे कह रहा है कि तुमसे नहीं हो पाएगा: PM मोदी
PM मोदी ने कहा, "कांग्रेस पार्टी खुलेआम एक जाति को दूसरी जाति के खिलाफ लड़ाने के लिए रोज नए-नए नैरेटिव गढ़ रही है और नई-नई अफवाहें फैला रही है...मंचों से साफ-साफ घोषणा की गई कि यदि 4 जून को इनके मन का परिणाम नहीं आया तो आग लगा दी जाएगी। अराजकता फैलाना उनका उद्देश्य है..."
कांग्रेस पार्टी 2024 से परजीवी कांग्रेस पार्टी के रूप से जानी जाएगी...कांग्रेस जिस पार्टी के साथ गठबंधन करती है उसी पार्टी के वोट खा जाती है और अपनी सहयोगी पार्टी की कीमत पर फलती-फूलती है: PM मोदी
लखनऊ, उत्तर प्रदेश: हाथरस भगदड़ | उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संदीप सिंह ने कहा, "हमें मुख्यमंत्री द्वारा हाथरस घटना स्थल पर पहुंचने और मामले को देखने और सरकार की ओर से आवश्यक निर्णय लेने के निर्देश दिए गए हैं। मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है..."
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, "जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार में मा. मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जी, श्री संदीप सिंह जी घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं तथा प्रदेश के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को घटना स्थल पर पहुंचने हेतु निर्देशित किया है। ADG, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश भी दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।"
नवी मुंबई, महाराष्ट्र: रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी ने कहा, "आज नवविवाहित जोड़ियों को देख कर बहुत ही आनंद हो रहा है। मैं एक माँ हूं और माँ को जितनी खुशी होती है, अपने बच्चों की शादी देख कर वही आनंद आज मुझे हो रहा है। इन सभी लोगों को मेरा खूब सारा
भोपाल: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के भाषण पर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, "राहुल गांधी को इलाज की जरूरत है... उनके सामने कोई तथ्य या परंपराएं बताने की जरूरत नहीं है... जो व्यक्ति नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर रहते हुए संसद के नियमों की अवहेलना करे... अमर्यादा करे और वो भी राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर, तो ऐसे व्यक्ति को इलाज की जरूरत है।"
मुंबई: भाजपा MLC प्रसाद लाड ने कहा, "उद्धव ठाकरे का राहुल गांधी का समर्थन करना ठीक नहीं है... जिस हिंदुत्व के विषय पर शिवसेना चली उसके बाद अगर उद्धव ठाकरे राहुल गांधी का समर्थन करते हैं तो मुझे लगता है कि मतों की तुच्छ राजनीति के लिए वे(उद्धव ठाकरे) हिंदुत्व का अपमान कर रहे हैं।"
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने ट्वीट किया, "यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस जिले में हुई दुर्घटना में मरने वालों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार और घटनास्थल पर राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एडीजी आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ के नेतृत्व में घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिए हैं।"
पुरी: पुरी रथयात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर ओडिशा DGP अरुण कुमार सारंगी ने बताया, "ओडिशा के मुख्यमंत्री द्वारा आज अंतिम समीक्षा बैठक आयोजित की गई। पुलिस की ओर से हमने रथ यात्रा ड्यूटी के लिए विशेष व्यवस्था की है... जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार भारत की राष्ट्रपति रथ यात्रा देखने आ रही हैं। जिसके लिए प्रोटोकॉल के अनुसार हम विशेष सुरक्षा प्रदान करेंगे... आम तौर पर हम दो दिनों के लिए व्यवस्था करते हैं... इस बार यह थोड़ा अलग होगा... पहले दिन की व्यवस्था दूसरे दिन भी जारी रहेगी।"
नवी मुंबई, महाराष्ट्र: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के विवाह-पूर्व समारोह में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया। PM मोदी ने कहा, "कल और आज कई मान्य सदस्यों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपने विचार व्यक्त किए हैं। विशेष कर जो पहली बार सांसद बनकर हमारे बीच आए हैं और उनमें से कुछ साथियों ने अपने जो विचार व्यक्त किए, संसद के नियमों का पालन करते हुए किए, उनका व्यवहार ऐसा था जैसे एक अनुभवी सांसद का होता है और इसलिए प्रथम बार आने के बावजूद भी उन्होंने सदन की गरिमा को बढ़ाया है और उन्होंने अपने विचारों से इस परिचर्चा को और अधिक मूल्यवान बनाया है..."
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा, "जनता ने हमें दुनिया के सबसे बड़े चुनाव अभियान में चुना है। मैं कुछ लोगों की पीड़ा समझ सकता हूं कि लगातार झूठ चलाने के बावजूद भी उनका घोर पराजय हुआ..."
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं राष्ट्रपति के अभिभाषण के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए उपस्थित हुआ हूं। राष्ट्रपति जी ने विकसित भारत के संकल्प को अपने प्रवचन में विस्तार दिया है..."
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कल संसद में NEET मुद्दे पर बहस कराने का अनुरोध किया है। पत्र में लिखा है, "हमारा उद्देश्य 24 लाख NEET उम्मीदवारों के हित में रचनात्मक रूप से जुड़ना है, जो जवाब के हकदार हैं। मेरा मानना है कि यह उचित होगा कि आप इस बहस का नेतृत्व करें।"
दिल्ली: कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल के बयान पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "पहले राहुल गांधी ने कहा कि हिंदू हिंसक होता है और अब उनके करीबी के.सी. वेणुगोपाल वो भगवत गीता का अपमान करते हैं... वे कहते हैं कि भगवत गीता पढ़कर ही नाथूराम गोडसे ने हत्या सीखी... कांग्रेस से लगातार इस प्रकार की टिप्पणियां आ रही हैं... भगवत गीता का कौन सा श्लोक है जो ये सब सिखाता है?... यह दिखाता है कि कांग्रेस हिंदुओं के खिलाफ किस प्रकार का एजेंडा लेकर चल रही है..."
पुरी: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के अवसर पर दो दिवसीय राज्यव्यापी अवकाश की घोषणा पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने कहा, "...रथयात्रा की तैयारी आखिरी स्तर पर है जिसके लिए पुरी में आज मुख्यमंत्री स्तर पर समीक्षा बैठक की गई है... बैठक बहुत अच्छी रही... रथयात्रा की सफलता के लिए सभी का आशीर्वाद मिला... एक दिन में रथयात्रा खत्म नहीं होगी, उसमें दो दिन लगेंगे... हमने उत्सव की व्यापकता को देखते हुए राज्य में दो दिन की छुट्टी घोषित की है... रथयात्रा में राष्ट्रपति का शामिल होना अभूतपूर्व है। हमारे लिए यह बहुत गर्व की बात है कि राष्ट्रपति ने इस वर्ष रथ यात्रा में भाग लेने की इच्छा व्यक्त की है..."
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा, "...मैं राहुल गांधी के भाषण का खंडन कर रहा हूं। आज तक किसी भी हिंदू ने उग्रवाद का काम नहीं किया है। राहुल गांधी को समझना चाहिए कि इस देश में जब तक हिंदू बहुसंख्यक हैं तब तक देश में शांति रहेगी... ऐसे हिंदुओं का अपमान करते हुए भाषण देना बिल्कुल गलत है। मैं राहुल गांधी से मांग करता हूं कि वे तुरंत भारत के सभी लोगों से माफी मांगें... प्रधानमंत्री के सत्ता में आने के बाद आतंकवाद नहीं है... राहुल गांधी को समझना चाहिए कि उनके 10 साल के शासन में कितनी सांप्रदायिक झड़पें होती थीं..."
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "वे बार-बार कहते हैं कि उन्होंने नया सदन बनाया। क्या संसद के सामने भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करना उचित नहीं था?..."
#WATCH कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "वे बार-बार कहते हैं कि उन्होंने नया सदन बनाया। क्या संसद के सामने भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करना उचित नहीं था?..." pic.twitter.com/5o58z20zr7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2024
जयवर्धन सिंह का सदन में बयान
जो लाखों छात्र न्याय के लिए भटक रहे उनको कब न्याय मिलेगा
छात्रों पर गलत FIR की गई है उसे वापस कब लिया जाएगा
नर्सिग घोटाले को बताया व्यापम जैसा घोटाला
कांग्रेस MLA बोले लखन घनघोरिया
जांच एजेंसी ही कटघरे में खड़ी हैं
सरकार में जब गलत व्यक्ति आ जाए तो शिक्षा भी बिकती है और परीक्षा भी बिकती है
सरकार बताए क्या कार्रवाई करेगी
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज वाणिज्य एवं उद्योग विभाग की सिंगल विंडो पोर्टल प्रणाली का शुभारंभ किया। CM ने कहा, "आज हमने वाणिज्य एवं उद्योग विभाग की सिंगल विंडो प्रणाली पोर्टल का शुभारंभ किया। राज्य में पहले से ही सिंगल विंडो पोर्टल प्रणाली थी लेकिन इसे और अपडेट करके आज लॉन्च किया गया है। जो लोग यहां उद्योग लगाना चाहते हैं, उनकी सभी समस्याओं का समाधान यहीं होगा। इससे निश्चित रूप से उनकी रुचि बढ़ेगी। छत्तीसगढ़ में उद्योगों के लिए अपार संभावनाएं हैं। सिंगल विंडो पोर्टल के शुरू होने से उद्योगों को लाभ होगा..."
बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर दीपक बैज का बड़ा बयान
अभी सिर्फ उप मुख्यमंत्री और पूर्व मंत्री को थाना जाना पड़ा है
यही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री को थाने जाना पड़ेगा
पुलिस के अधिकारी किसी की नहीं सुन रहे है
अपराधियों पर पुलिस का नियंत्रण नहीं है
राहुल गांधी के हिंदु वाले बयान CM विष्णु देव साय ने कहा
राहुल गांधी का बयान बेहद निंदनीय और आपत्तिजनक है
राहुल गांधी ने देश के हिंदुओं का अपमान किया है
राहुल गांधी को हिंदुओं की संस्कृति की जानकारी नहीं है
कांग्रेस की हिंदुओं के प्रति नफ़रत बंद होनी चाहिए
इस बयान पर राहुल गांधी और कांग्रेस देश से माफी मांगें
गरियाबंद-
शाला बहिष्कार का दूसरे दिन भी जारी
प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय में नहीं पहुंचे छात्र छात्राएं
शिक्षक और स्कूल भवन की समस्या को लेकर बहिष्कार
अभी तक नहीं पहुंचा प्रशासन के कोई अधिकारी
समस्याओं का समाधान नहीं होने तक जारी रहेगी बहिष्कार
दिल्ली
राहुल गांधी ने कल संसद में शिवजी की फोटो दिखाई
संसद में आज BJP सांसद संतोष पांडे ने कहा
भूपेश बघेल महादेव के नाम से सट्टा चला रहे थे
भूपेश बघेल 6 हजार करोड़ रु का सट्टा चला रहे थे
इसी कारण जनता ने विस- लोस में कांग्रेस को निपटाया
कांग्रेस भगवान शंकर को इतना आसान न समझे
सदन में नर्सिंग मामले पर डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला दे रहे जवाब.....
23-24 में किसी कॉलेज को मान्यता नहीं दी गई है...
24-25 की प्रक्रिया प्रारंभ है...
डुप्लीकेट फैकल्टी की शिकायत आने पर कार्रवाई की गई...
शत प्रतिशत कॉलेजो के निरीक्षण का निर्णय लिया गया है...
इस मामले में दोषी अफसरों पर कार्रवाई की गई है....
INDIA News LIVE & Updates 2nd July 2024: हाथरस हादसे में वहां के DM आशीष कुमार ने कहा, “… जिला प्रशासन काम कर रहा है। घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है और लोगों का इलाज जारी है… डॉक्टरों ने मुझे करीब 50-60 लोगों की मौत का आंकड़ा बताया है… कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति SDM ने दी थी और यह एक निजी आयोजन था… मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है… प्रशासन की प्राथमिकता घायलों और मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद मुहैया कराना है
INDIA News LIVE & Updates 2nd July 2024: हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं। पिछली विधानसभा चुनाव में इन तीन राज्यों में हमें जितने वोट मिले थे, इस लोकसभा चुनाव में हमें उससे ज्यादा वोट मिले हैं…: PM मोदी
INDIA News LIVE & Updates 2nd July 2024: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा पहुंचे।
INDIA News Live & Updates 2nd July 2024: नई दिल्ली: लोकसभा और राज्यसभा, संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है। राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के सदस्यों ने जय संविधान का नारा लगाया। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम करीब 4 बजे लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे।
सोमवार को संसद में अपने भाषण के दौरान हिन्दू समाज को कथित तौर पर हिंसक बताये जाने वाले बयान से भाजपा आक्रामक हो गई हैं। भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर चौतरफा हमला किया हैं और उनके बयान की निंदा करते हुए उनसे माफ़ी की मांग की हैं। इसी कड़ी में आज मध्य प्रदेश में बणिजेपी जिला मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन करेगी।
INDIA News Live & Updates 2nd July 2024: वही दूसरी तरफ कांग्रेस ने इस मामले में सफाई देते हुए भाजपा पर आरोप लगाया हैं कि उन्होंने राहुल गांधीन एक बयान के साथ काट-छांट की हैं। राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर हिन्दूओ के नाम पर हिंसा करने की बात कही है। उन्होंने कहा हैं कि हिन्दू समाज अहिंसक है। कांग्रेस ने राहुल गांधी के भाषण का वीडिओ भी साझा किया हैं।
दिल्ली: हाथरस हादसे पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, "सरकार को संवेदनशीलता के साथ लोगों की मदद करनी चाहिए। मैं उन सभी परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने प्रियजनों को खोया है।"
दिल्ली: हाथरस हादसे पर समाजवादी पार्टी सांसद अखिलेश यादव ने कहा, "...सरकार आखिरकार क्या कर रही थी? सरकार की जानकारी में होने के बावजूद इतनी बड़ी घटना होना बहुत दुखद है... उनकी सुरक्षा और व्यवस्था के लिए सरकार ने क्या किया ये सबसे बड़ा प्रश्न बनता है... जब तक आप किसी आयोजन पर शुरूआत से लेकर अंत तक ध्यान नहीं देंगे तो इसी तरह की घटना होगी। इसके लिए अगर कोई जिम्मेदार है तो वो सरकार है... हमें उम्मीद है कि सरकार घायलों का अच्छा इलाज करवाएगी।"
दिल्ली: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "विपक्ष के पास वो क्षमता ही कहां है कि वे पीएम मोदी की कही हुई बातों को सुने... संसदीय परंपरा में ऐसा बहुत कम होता है जब सामने(विपक्ष में) सभी को बोलने का मौका दिया जाए और उसके बाद भी प्रधानमंत्री को बोलने ना दिया जाए... देश देख रहा है... प्रधानमंत्री ने भी आज प्रार्थना की कि ऐसी साजिशों पर लगाम लगनी चाहिए और यह स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपरा के लिए ठीक नहीं है।"
दिल्ली: हाथरस हादसे पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, "ये पूरी तरह से शासन और प्रशासन की जिम्मेदारी थी कि यदि इतने बड़े स्तर पर कोई आयोजन हो रहा है तो सभी सुविधाएं पहुंचाई जाएं। लेकिन ये लोग कहीं न कहीं विफल रहे हैं और हर क्षेत्र में ये लोग विफल हो रहे हैं।"
दिल्ली: हाथरस हादसे पर भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कहा, "हाथरस में जो भी हादसा हुआ है वो बहुत बड़ी दुर्घटना है और बहुत दुखद है। उसमें जिन लोगों की जानें चली गई हैं उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना। जो घायल हैं वो जल्द से जल्द ठीक हो जाएं परमात्मा से मेरी यही कामना है।"
दिल्ली: भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "ये चिंता और शर्म की बात है कि नई 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में ये व्यवहार? जबकि राहुल गांधी की सारी बातें हम लोगों ने सुनी... क्या वे सच नहीं बोलने देना चाहते हैं?... आज जो प्रस्ताव पारित हुआ है वो बहुत ठीक हुआ है... प्रधानमंत्री का अभिनंदन कि 2.5 घंटे तक तमाम विरोध के बावजूद उन्होंने विस्तार से सभी विषयों को रखा। देश ने भी देखा कि लोकतंत्र और संविधान की दुहाई देने वाले प्रधानमंत्री की आवाज को भी संसद में नहीं बोलने देते।"
दिल्ली: हाथरस हादसे पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "हाथरस में जो हुआ वो बहुत दुखद है। यह हादसा क्यों हुआ, कैसे हुआ और क्यों वहां की सरकार सुरक्षा नहीं कर पाई। बड़े अफसोस की बात है। उम्मीद करते हैं कि जो घायल हैं उन्हें राहत पहुंचाई जाएगी और बाद में इसकी जांच की जाएगी।"
हाथरस भगदड़ | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, "उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए दुखद हादसे से मुझे गहरा दुख हुआ है। इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें यह पीड़ा सहने की शक्ति दे। स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटा हुआ है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"
दिल्ली: हाथरस हादसे पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, " यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन हम कुछ सीखते नहीं है... भीड़ एकत्रित कर लेना सबसे आसान होता है लेकिन भीड़ के प्रबंधन के अभाव में आज क्या हुआ?... आप अपनी व्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं करेंगे... यह संवेदनशीलता अगर नहीं होगी तो इसी तरह के परिणाम होंगे... हम इसे सम्पूर्ण विफलता मानते हैं कि भीड़ के प्रबंधन के लिए हमारी सरकारों को जो करना चाहिए वो नहीं करती।"
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, "...जब ये बालक बुद्धि पूरी तरह सवार हो जाती है तो सदन में भी किसी के गले पड़ जाते हैं...ये बालक बुद्धि अपनी सीमाएँ खो देती है तो सदन के अंदर बैठ कर आँखें मारते हैं..."
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा: "उत्तर प्रदेश के हाथरस ज़िले में हुआ हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उन शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन सभी पीड़ितों की हरसंभव मदद कर रही है।"
ये(राहुल गांधी) OBC वर्ग के लोगों को चोर बताने के मामले में सजा पा चुके हैं। इनको(राहुल गांधी) देश की सर्वोच्च अदालत पर गैर-जिम्मेदार बयान देने पर माफी मांगनी पड़ी है। इनपर वीर सावरकर का अपमान करने का मुकदमा है। इनपर देश की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष को हत्यारा कहने का मामला चल रहा है...आज देश इनसे कह रहा है कि तुमसे नहीं हो पाएगा: PM मोदी
PM मोदी ने कहा, "कांग्रेस पार्टी खुलेआम एक जाति को दूसरी जाति के खिलाफ लड़ाने के लिए रोज नए-नए नैरेटिव गढ़ रही है और नई-नई अफवाहें फैला रही है...मंचों से साफ-साफ घोषणा की गई कि यदि 4 जून को इनके मन का परिणाम नहीं आया तो आग लगा दी जाएगी। अराजकता फैलाना उनका उद्देश्य है..."
कांग्रेस पार्टी 2024 से परजीवी कांग्रेस पार्टी के रूप से जानी जाएगी...कांग्रेस जिस पार्टी के साथ गठबंधन करती है उसी पार्टी के वोट खा जाती है और अपनी सहयोगी पार्टी की कीमत पर फलती-फूलती है: PM मोदी
लखनऊ, उत्तर प्रदेश: हाथरस भगदड़ | उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संदीप सिंह ने कहा, "हमें मुख्यमंत्री द्वारा हाथरस घटना स्थल पर पहुंचने और मामले को देखने और सरकार की ओर से आवश्यक निर्णय लेने के निर्देश दिए गए हैं। मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है..."
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, "जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार में मा. मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जी, श्री संदीप सिंह जी घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं तथा प्रदेश के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को घटना स्थल पर पहुंचने हेतु निर्देशित किया है। ADG, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश भी दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।"
नवी मुंबई, महाराष्ट्र: रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी ने कहा, "आज नवविवाहित जोड़ियों को देख कर बहुत ही आनंद हो रहा है। मैं एक माँ हूं और माँ को जितनी खुशी होती है, अपने बच्चों की शादी देख कर वही आनंद आज मुझे हो रहा है। इन सभी लोगों को मेरा खूब सारा
भोपाल: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के भाषण पर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, "राहुल गांधी को इलाज की जरूरत है... उनके सामने कोई तथ्य या परंपराएं बताने की जरूरत नहीं है... जो व्यक्ति नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर रहते हुए संसद के नियमों की अवहेलना करे... अमर्यादा करे और वो भी राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर, तो ऐसे व्यक्ति को इलाज की जरूरत है।"
मुंबई: भाजपा MLC प्रसाद लाड ने कहा, "उद्धव ठाकरे का राहुल गांधी का समर्थन करना ठीक नहीं है... जिस हिंदुत्व के विषय पर शिवसेना चली उसके बाद अगर उद्धव ठाकरे राहुल गांधी का समर्थन करते हैं तो मुझे लगता है कि मतों की तुच्छ राजनीति के लिए वे(उद्धव ठाकरे) हिंदुत्व का अपमान कर रहे हैं।"
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने ट्वीट किया, "यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस जिले में हुई दुर्घटना में मरने वालों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार और घटनास्थल पर राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एडीजी आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ के नेतृत्व में घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिए हैं।"
पुरी: पुरी रथयात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर ओडिशा DGP अरुण कुमार सारंगी ने बताया, "ओडिशा के मुख्यमंत्री द्वारा आज अंतिम समीक्षा बैठक आयोजित की गई। पुलिस की ओर से हमने रथ यात्रा ड्यूटी के लिए विशेष व्यवस्था की है... जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार भारत की राष्ट्रपति रथ यात्रा देखने आ रही हैं। जिसके लिए प्रोटोकॉल के अनुसार हम विशेष सुरक्षा प्रदान करेंगे... आम तौर पर हम दो दिनों के लिए व्यवस्था करते हैं... इस बार यह थोड़ा अलग होगा... पहले दिन की व्यवस्था दूसरे दिन भी जारी रहेगी।"
नवी मुंबई, महाराष्ट्र: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के विवाह-पूर्व समारोह में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया। PM मोदी ने कहा, "कल और आज कई मान्य सदस्यों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपने विचार व्यक्त किए हैं। विशेष कर जो पहली बार सांसद बनकर हमारे बीच आए हैं और उनमें से कुछ साथियों ने अपने जो विचार व्यक्त किए, संसद के नियमों का पालन करते हुए किए, उनका व्यवहार ऐसा था जैसे एक अनुभवी सांसद का होता है और इसलिए प्रथम बार आने के बावजूद भी उन्होंने सदन की गरिमा को बढ़ाया है और उन्होंने अपने विचारों से इस परिचर्चा को और अधिक मूल्यवान बनाया है..."
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा, "जनता ने हमें दुनिया के सबसे बड़े चुनाव अभियान में चुना है। मैं कुछ लोगों की पीड़ा समझ सकता हूं कि लगातार झूठ चलाने के बावजूद भी उनका घोर पराजय हुआ..."
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं राष्ट्रपति के अभिभाषण के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए उपस्थित हुआ हूं। राष्ट्रपति जी ने विकसित भारत के संकल्प को अपने प्रवचन में विस्तार दिया है..."
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कल संसद में NEET मुद्दे पर बहस कराने का अनुरोध किया है। पत्र में लिखा है, "हमारा उद्देश्य 24 लाख NEET उम्मीदवारों के हित में रचनात्मक रूप से जुड़ना है, जो जवाब के हकदार हैं। मेरा मानना है कि यह उचित होगा कि आप इस बहस का नेतृत्व करें।"
दिल्ली: कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल के बयान पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "पहले राहुल गांधी ने कहा कि हिंदू हिंसक होता है और अब उनके करीबी के.सी. वेणुगोपाल वो भगवत गीता का अपमान करते हैं... वे कहते हैं कि भगवत गीता पढ़कर ही नाथूराम गोडसे ने हत्या सीखी... कांग्रेस से लगातार इस प्रकार की टिप्पणियां आ रही हैं... भगवत गीता का कौन सा श्लोक है जो ये सब सिखाता है?... यह दिखाता है कि कांग्रेस हिंदुओं के खिलाफ किस प्रकार का एजेंडा लेकर चल रही है..."
पुरी: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के अवसर पर दो दिवसीय राज्यव्यापी अवकाश की घोषणा पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने कहा, "...रथयात्रा की तैयारी आखिरी स्तर पर है जिसके लिए पुरी में आज मुख्यमंत्री स्तर पर समीक्षा बैठक की गई है... बैठक बहुत अच्छी रही... रथयात्रा की सफलता के लिए सभी का आशीर्वाद मिला... एक दिन में रथयात्रा खत्म नहीं होगी, उसमें दो दिन लगेंगे... हमने उत्सव की व्यापकता को देखते हुए राज्य में दो दिन की छुट्टी घोषित की है... रथयात्रा में राष्ट्रपति का शामिल होना अभूतपूर्व है। हमारे लिए यह बहुत गर्व की बात है कि राष्ट्रपति ने इस वर्ष रथ यात्रा में भाग लेने की इच्छा व्यक्त की है..."
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा, "...मैं राहुल गांधी के भाषण का खंडन कर रहा हूं। आज तक किसी भी हिंदू ने उग्रवाद का काम नहीं किया है। राहुल गांधी को समझना चाहिए कि इस देश में जब तक हिंदू बहुसंख्यक हैं तब तक देश में शांति रहेगी... ऐसे हिंदुओं का अपमान करते हुए भाषण देना बिल्कुल गलत है। मैं राहुल गांधी से मांग करता हूं कि वे तुरंत भारत के सभी लोगों से माफी मांगें... प्रधानमंत्री के सत्ता में आने के बाद आतंकवाद नहीं है... राहुल गांधी को समझना चाहिए कि उनके 10 साल के शासन में कितनी सांप्रदायिक झड़पें होती थीं..."
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "वे बार-बार कहते हैं कि उन्होंने नया सदन बनाया। क्या संसद के सामने भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करना उचित नहीं था?..."
#WATCH कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "वे बार-बार कहते हैं कि उन्होंने नया सदन बनाया। क्या संसद के सामने भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करना उचित नहीं था?..." pic.twitter.com/5o58z20zr7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2024
जयवर्धन सिंह का सदन में बयान
जो लाखों छात्र न्याय के लिए भटक रहे उनको कब न्याय मिलेगा
छात्रों पर गलत FIR की गई है उसे वापस कब लिया जाएगा
नर्सिग घोटाले को बताया व्यापम जैसा घोटाला
कांग्रेस MLA बोले लखन घनघोरिया
जांच एजेंसी ही कटघरे में खड़ी हैं
सरकार में जब गलत व्यक्ति आ जाए तो शिक्षा भी बिकती है और परीक्षा भी बिकती है
सरकार बताए क्या कार्रवाई करेगी
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज वाणिज्य एवं उद्योग विभाग की सिंगल विंडो पोर्टल प्रणाली का शुभारंभ किया। CM ने कहा, "आज हमने वाणिज्य एवं उद्योग विभाग की सिंगल विंडो प्रणाली पोर्टल का शुभारंभ किया। राज्य में पहले से ही सिंगल विंडो पोर्टल प्रणाली थी लेकिन इसे और अपडेट करके आज लॉन्च किया गया है। जो लोग यहां उद्योग लगाना चाहते हैं, उनकी सभी समस्याओं का समाधान यहीं होगा। इससे निश्चित रूप से उनकी रुचि बढ़ेगी। छत्तीसगढ़ में उद्योगों के लिए अपार संभावनाएं हैं। सिंगल विंडो पोर्टल के शुरू होने से उद्योगों को लाभ होगा..."
बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर दीपक बैज का बड़ा बयान
अभी सिर्फ उप मुख्यमंत्री और पूर्व मंत्री को थाना जाना पड़ा है
यही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री को थाने जाना पड़ेगा
पुलिस के अधिकारी किसी की नहीं सुन रहे है
अपराधियों पर पुलिस का नियंत्रण नहीं है
राहुल गांधी के हिंदु वाले बयान CM विष्णु देव साय ने कहा
राहुल गांधी का बयान बेहद निंदनीय और आपत्तिजनक है
राहुल गांधी ने देश के हिंदुओं का अपमान किया है
राहुल गांधी को हिंदुओं की संस्कृति की जानकारी नहीं है
कांग्रेस की हिंदुओं के प्रति नफ़रत बंद होनी चाहिए
इस बयान पर राहुल गांधी और कांग्रेस देश से माफी मांगें
गरियाबंद-
शाला बहिष्कार का दूसरे दिन भी जारी
प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय में नहीं पहुंचे छात्र छात्राएं
शिक्षक और स्कूल भवन की समस्या को लेकर बहिष्कार
अभी तक नहीं पहुंचा प्रशासन के कोई अधिकारी
समस्याओं का समाधान नहीं होने तक जारी रहेगी बहिष्कार
दिल्ली
राहुल गांधी ने कल संसद में शिवजी की फोटो दिखाई
संसद में आज BJP सांसद संतोष पांडे ने कहा
भूपेश बघेल महादेव के नाम से सट्टा चला रहे थे
भूपेश बघेल 6 हजार करोड़ रु का सट्टा चला रहे थे
इसी कारण जनता ने विस- लोस में कांग्रेस को निपटाया
कांग्रेस भगवान शंकर को इतना आसान न समझे
सदन में नर्सिंग मामले पर डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला दे रहे जवाब.....
23-24 में किसी कॉलेज को मान्यता नहीं दी गई है...
24-25 की प्रक्रिया प्रारंभ है...
डुप्लीकेट फैकल्टी की शिकायत आने पर कार्रवाई की गई...
शत प्रतिशत कॉलेजो के निरीक्षण का निर्णय लिया गया है...
इस मामले में दोषी अफसरों पर कार्रवाई की गई है....