दिल्ली में आग से 50 झुग्गियां जल कर खाक

दिल्ली में आग से 50 झुग्गियां जल कर खाक

दिल्ली में आग से 50 झुग्गियां जल कर खाक
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: April 12, 2022 6:38 pm IST

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा) दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में ट्रांजिट कैंप में मंगलवार की दोपहर लगी आग में करीब 50 झुग्गियां जलकर खाक हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि मामले में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘दोपहर 2.12 बजे आनंद पर्वत के ट्रांजिट कैंप में आग लगने की सूचना मिली।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि कुल 18 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया, उन्होंने कहा कि आग के कारण लगभग 50 झुग्गियां जल कर खाक हो गयी ।

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चला है।

भाषा रंजन उमा

उमा


लेखक के बारे में