उत्तराखंड के पौडी के एक गांव में कोविड-19 के 50 नए मामले आए

उत्तराखंड के पौडी के एक गांव में कोविड-19 के 50 नए मामले आए

उत्तराखंड के पौडी के एक गांव में कोविड-19 के 50 नए मामले आए
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: December 15, 2020 9:06 am IST

कोटद्वार, 15 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड में पौड़ी जिले के एक गांव में 50 से अधिक लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि होने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 89 हो गयी है।

पोखड़ा ब्लॉक के कोविड-19 के लिए नोडल अधिकारी डॉ मयंक ने बताया, ‘‘गांव के 39 लोगों में शनिवार को कोविड-19 की पुष्टि हुई थी, जबकि सोमवार को 50 और ग्रामीण कोरोना वायरस से संक्रमित मिले।’’

उन्होंने बताया कि जिले के पोखड़ा ब्लॉक में स्थित सिलेथ गांव को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है और इसे सील कर दिया गया है।

 ⁠

ग्रामीणों ने पिछले दिनों गांव में एक मेले में शिरकत की थी जिसके बाद उन्हें खांसी, सर्दी और बुखार जैसे लक्षण आने लगे। संक्रमित लोगों को घर पर पृथक-वास में रखा गया है।

डॉ मयंक ने बताया कि गांव से और नमूने एकत्र किए जा रहे हैं।

भाषा सं दीप्ति सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में