युवकों से 51 हजार की जाली मुद्रा जब्त, पांच गिरफ्तार

युवकों से 51 हजार की जाली मुद्रा जब्त, पांच गिरफ्तार

युवकों से 51 हजार की जाली मुद्रा जब्त, पांच गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: June 25, 2021 1:53 pm IST

अलवर, 25 जून (भाषा) राजस्थान के अलवर जिले की पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 51 हजार रुपये मूल्य के नकली नोट बरामद किये हैं । इन युवकों से नोट के आकार में कटे हुए 500 कागज तथा एक लैपटॉप भी बरामद किया गया है।

अलवर की पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने शुक्रवार को बताया कि थाना सदर पुलिस ने बृहस्पतिववार को को डहरा कस्बे में हरियाणा नम्बर की कार में बैठे 5 युवकों के पास से 51 हजार रुपये की जाली भारतीय मुद्रा बरामद की है।

उन्होंने बताया कि बरामद सभी नोट 200 और 500 रूपये के हैं । उन्होंने बताया कि इसके साथ ही नोट की साइज के 500 कटे हुए पेपर एवं लैपटॉप भी बरामद किया गया है।

 ⁠

गिरफ्तार युवकों में कुलदीप यादव, अंकित यादव, विनोद यादव, परमजीत सिंह और अशोक कुमार देवतवाल भी हैं। मामले में आगे जांच कर इनके नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है।

भाषा पृथ्वी कुंज

प्रशांत रंजन

रंजन


लेखक के बारे में