भुवनेश्वर, नौ दिसंबर (भाषा) ओडिशा के कम से कम 518 प्रवासी श्रमिकों की 2021 से इस साल नवंबर तक देश और राज्य के बाहर काम करते समय मौत हो गई। एक मंत्री ने मंगलवार को विधानसभा में यह जानकारी दी।
बीजद विधायक अरुण कुमार साहू के लिखित प्रश्न का उत्तर देते हुए श्रम एवं कर्मचारी राज्य बीमा मंत्री गणेश राम सिंहखुंटिया ने कहा कि इस अवधि के दौरान 395 श्रमिकों के पार्थिव शरीर उनके मूल स्थानों पर वापस लाए गए।
सिंहखुंटिया ने बताया कि कालाहांडी के सबसे अधिक 60 श्रमिकों की मौत हुई जबकि गंजाम जिले के ब्रह्मपुर के 56, बोलांगीर के 38, नबरंगपुर के 35, कालाहांडी और रायगढ़ा के 34-34, तथा गंजाम जिले के छत्रपुर क्षेत्र के 26 कामगारों की मौत हुई।
मंत्री ने कहा कि अंतरराज्यीय प्रवासी कामगार (रोजगार और सेवा शर्तों का विनियमन) अधिनियम, 1979 के तहत 2025 (नवंबर तक) में 1,107 ठेकेदारों को लाइसेंस जारी किए गए, जिससे 70,360 श्रमिक अन्य राज्यों में काम के लिए गए।
सिंहखुंटिया के अनुसार, 2025 में बोलांगीर जिले से 54,5816 श्रमिक काम के लिए अन्य राज्यों में चले गए जबकि नुआपाड़ा जिले से 8,655, गंजाम से 2,553, बारगढ़ से 1,459 और ढेंकानाल से 1,064 कामगारों ने काम की तलाश में दूसरे राज्यों की ओर रुख किया।
भाषा राजकुमार नेत्रपाल
नेत्रपाल