नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख और अतिरिक्त आपूर्ति की चिंताओं के दबाव के बीच शुक्रवार को वायदा कारोबार में कच्चा तेल 84 रुपये गिरकर 5,948 रुपये प्रति बैरल रह गया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, फरवरी डिलीवरी के लिए कच्चा तेल वायदा 84 रुपये या 1.39 प्रतिशत फिसलकर 5,948 रुपये प्रति बैरल पर आ गया। इसमें 18,228 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में कमजोर मांग के बीच प्रतिभागियों द्वारा अपने सौदे कम करने से कीमतों में गिरावट आई।
वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट कच्चा तेल 1.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64.31 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था, जबकि ब्रेंट क्रूड 1.37 प्रतिशत गिरकर 69.74 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय