केरल में कोविड-19 के 5,296 नये मामले, 189 मरीजों की मौत

केरल में कोविड-19 के 5,296 नये मामले, 189 मरीजों की मौत

केरल में कोविड-19 के 5,296 नये मामले, 189 मरीजों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: January 7, 2022 8:36 pm IST

तिरुवनंतपुरम, सात जनवरी (भाषा) केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 5,296 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,64,235 हो गई है। वहीं, गत 24 घंटों के दौरान 189 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई, जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक 49,305 लोगों की महामारी में जान जा चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

मौत के नए मामलों में 154 ऐसे मामले भी शामिल हैं जिन्हें केंद्र के नये दिशा-निर्देशों और उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद अपील के आधार पर कोविड-19 से होने वाली मौतों में शामिल किया गया है, जबकि 35 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई।

विज्ञप्ति के मुताबिक , केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 2,404 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 51,95,497 हो गई है। विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 27,859 हो गयी है, जिसमें से केवल 7.8 प्रतिशत मरीज ही अस्पतालों में भर्ती हैं।

 ⁠

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य के 14 जिलों में से तिरुवनंतपुरम में सर्वाधिक 1,116 नये मामले सामने आए। इसके बाद एर्णाकुलम में 1,086 जबकि कोझिकोड में कोरोना वायरस संक्रमण के 551 नये मामले दर्ज किए गए।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य में अब तक पात्र आबादी के 81 प्रतिशत 2,14,88,770 लोग कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं।

भाषा रवि कांत दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में