अरूणाचल में कोविड-19 के 56 नए मामले, 88 लोग संक्रमणमुक्त हुए

अरूणाचल में कोविड-19 के 56 नए मामले, 88 लोग संक्रमणमुक्त हुए

अरूणाचल में कोविड-19 के 56 नए मामले, 88 लोग संक्रमणमुक्त हुए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: November 17, 2020 8:08 am IST

ईटानगर, 17 नवंबर (भाषा) अरूणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या संक्रमण के नए मामलों से अधिक बनी हुई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि और 88 लोगों ने इस रोग को मात दे दी है।

उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड-19 के 56 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से नौ सुरक्षाकर्मी तथा एक स्वास्थ्य कर्मी है। इन नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमण के कुल 15,868 मामले हो गए हैं।

राज्य के निगरानी अधिकारी लोबसांग जम्पा ने बताया कि अब तक कुल 14,588 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिली है और यहां लोगों के स्वस्थ होने की दर 91.93 फीसदी है। उन्होंने बताया कि संक्रमण के कारण मृत्यु दर 0.30 फीसदी है।

 ⁠

अरूणाचल प्रदेश में अब 1,232 संक्रमितों का इलाज चल रहा है तथा अब तक कुल 48 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि नए मामलों में से चार सेना के जवान, चार असम राइफल्स के जवान और एक इंडियन रिजर्व बटालियन का एक जवान है।

राज्य में अब तक कुल 3,43,791 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 1,341 की जांच सोमवार को हुई।

भाषा

मानसी नरेश

नरेश


लेखक के बारे में