Andhra Pradesh: खदान में बड़ा हादसा, चट्टान गिरने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत, मुख्यमंत्री ने जताया दुख
Andhra Pradesh: खदान में बड़ा हादसा, चट्टान गिरने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत, मुख्यमंत्री ने जताया दुख
Andhra Pradesh | Photo Credit: IBC24
- बापटला की ग्रेनाइट खदान में चट्टान गिरने से 6 प्रवासी मजदूरों की मौत
- सभी मृतक और घायल मजदूर ओडिशा के निवासी थे
- मुख्यमंत्री नायडू ने जांच के आदेश और घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के निर्देश दिए
बल्लीकुरवा: Andhra Pradesh आंध्र प्रदेश के बापटला जिले में रविवार को ग्रेनाइट की एक खदान में बड़ा हादसा हुआ जिसमें भारी चट्टान गिरने से छह प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब साढ़े 10 बजे उस समय हुआ जब खदान में 10 से 15 मजदूर खनन कार्य में लगे हुए थे।
Andhra Pradesh पुलिस के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘सभी पीड़ित ओडिशा के निवासी हैं। हमें संदेह है कि पानी रिसाव के कारण चट्टान खिसकी और हादसा हुआ। घटनास्थल पर कोई विस्फोट या भूकंपीय गतिविधि नहीं हुई थी। फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है।’’ हादसे के बाद तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया जिसमें खनन विभाग के अधिकारी भी पुलिस के साथ शामिल हुए।
मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर शोक जताया। नायडू ने कहा, ‘‘मैंने अधिकारियों से बात कर घायलों को चिकित्सा सुविधा देने और हादसे के पीछे के कारणों की विस्तृत जांच कराने के निर्देश दिए हैं।’’ वाईएसआरसीपी प्रमुख वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया। रेड्डी ने कहा, ‘‘यह अत्यंत हृदयविदारक घटना है। ये मजदूर अपने परिवारों के लिए मेहनत करते हुए जान गंवा बैठे।’’ रेड्डी ने सरकार से घायलों को समुचित चिकित्सा सुविधा देने और मृतकों के परिजनों को त्वरित सहायता प्रदान करने की अपील की।

Facebook



